ETV Bharat / state

Gwalior Crime News : सास ने बहू और पोते पर पेट्रोल डालकर आग लगाई, पति देखता रहा, दोनों की हालत बेहद गंभीर - मां बेटे की हालत गंभीर

ग्वालियर शहर के उपनगर मुरार थाना क्षेत्र के सत्यनारायण संतर में रहने वाली एक विवाहिता और उसका दो साल का बेटा संदिग्ध परिस्थितियों में आग से झुलस गए. मां- बेटे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत बेहद गंभीर बताई गई है. हैरानी की बात यह है कि युवती के ससुराली मां-बेटे को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद वहां से गायब हो गए. गंभीर रूप से झुलसी विवाहिता ने सास पर पेट्रोल डालकर आग लगने का आरोप लगाया है. Gwalior crime news, Motherinlaw pour petrol on daughterinlaw, Motherinlaw set fire grandson, Husband kept watching, Condition of both serious

Motherinlaw pour petrol on daughterinlaw
सास ने अपनी बहू और पोते पर पेट्रोल डालकर को आग लगाई
author img

By

Published : Sep 30, 2022, 2:27 PM IST

ग्वालियर। पुलिस ने युवती के कथन को रिकॉर्ड किया है. इसमें उसने अपनी सास पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का आरोप लगाया है. शहर के सेवा नगर में रहने वाली करिश्मा ने एक साल पहले ही मुरार के सत्यनारायण संतर में रहने वाले वासु नामक युवक से लव मैरिज की थी. लेकिन इस शादी से दोनों के ही परिवार के लोग खुश नहीं थे. लिहाजा करिश्मा अपने पति वासु के साथ अलग रहती थी. उसकी सास से अनबन रहती थी.

अस्पताल में इलाज जारी : आग की घटना के बाद मां -बेटे को गंभीर हालत में परिवार के लोग जयारोग्य अस्पताल के बर्न यूनिट लेकर पहुंचे. तब तक युवती के मायके पक्ष के लोग वहां पहुंच गए. परिजनों ने इस मामले में वासु के घर वालों पर ही उसे जलाकर मारने का आरोप लगाया है. विवाहिता ने सास द्वारा पेट्रोल डालकर आग लगाने और पति द्वारा चुपचाप इस कृत्य को देखते रहने का आरोप लगाया है.

Bhopal Crime News : पति ने पत्नी पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, हालत गंभीर

सास गिरफ्तार, पति की तलाश : फिलहाल मां -बेटे की हालत गंभीर है. मुरार पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने सास और पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पुलिस ने सास को गिरफ्तार भी कर लिया है और पति को तलाश रही है. Gwalior crime news, Motherinlaw pour petrol on daughterinlaw, Motherinlaw set fire grandson, Husband kept watching, condition of both serious

ग्वालियर। पुलिस ने युवती के कथन को रिकॉर्ड किया है. इसमें उसने अपनी सास पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का आरोप लगाया है. शहर के सेवा नगर में रहने वाली करिश्मा ने एक साल पहले ही मुरार के सत्यनारायण संतर में रहने वाले वासु नामक युवक से लव मैरिज की थी. लेकिन इस शादी से दोनों के ही परिवार के लोग खुश नहीं थे. लिहाजा करिश्मा अपने पति वासु के साथ अलग रहती थी. उसकी सास से अनबन रहती थी.

अस्पताल में इलाज जारी : आग की घटना के बाद मां -बेटे को गंभीर हालत में परिवार के लोग जयारोग्य अस्पताल के बर्न यूनिट लेकर पहुंचे. तब तक युवती के मायके पक्ष के लोग वहां पहुंच गए. परिजनों ने इस मामले में वासु के घर वालों पर ही उसे जलाकर मारने का आरोप लगाया है. विवाहिता ने सास द्वारा पेट्रोल डालकर आग लगाने और पति द्वारा चुपचाप इस कृत्य को देखते रहने का आरोप लगाया है.

Bhopal Crime News : पति ने पत्नी पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, हालत गंभीर

सास गिरफ्तार, पति की तलाश : फिलहाल मां -बेटे की हालत गंभीर है. मुरार पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने सास और पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पुलिस ने सास को गिरफ्तार भी कर लिया है और पति को तलाश रही है. Gwalior crime news, Motherinlaw pour petrol on daughterinlaw, Motherinlaw set fire grandson, Husband kept watching, condition of both serious

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.