ETV Bharat / state

साहब 'मुझे मेरी पड़ोसन से बचाओ', जब परेशान शख्स ने लगाई एसपी से गुहार

Gwalior Man Troubled: एमपी के ग्वालियर में एक शख्स एमपी ऑफिस पहुंचा. जहां उसने अपनी पड़ोसन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. शख्स ने बताया वह अपनी पड़ोसन से परेशान हो गया है.

Gwalior Man troubled
ग्वालियर में पड़ोसन से परेशान शख्स
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 27, 2023, 3:36 PM IST

ग्वालियर में पड़ोसन से परेशान शख्स

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक परिवार अपनी पड़ोसन से परेशान है. पीड़ित शख्स ने एसपी ऑफिस पहुंचकर गुहार लगाई है कि "मेरी पड़ोसन से मुझे बचाओ साहब!", पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उसकी पड़ोसन महिला बीते एक साल से उसके घर के बाहर चबूतरे पर गंदगी के साथ ही पानी में कचरा घोलकर फैंकती है. जब पड़ोसन को रोकते हैं या मना करते हैं तो वह झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देती है. मामले में पीड़ित द्वारा दिये गए CCTV फुटेज के चलते ASP ने जांच के आदेश दिए है.

पड़ोसन से परेशान शख्स: बता दें माधवगंज थाना क्षेत्र के समाधिया कॉलोनी में रहने वाले अखिलेश शर्मा अपनी पड़ोसन से परेशान है. उनका आरोप है कि उसकी पड़ोसन महिला बीते एक साल से उसके घर के बाहर कभी गन्दगी तो कभी पानी में कचरा घोलकर उसके दरवाजे पर फेंकती है. मना करने पर उसे झूठे मामलों में फंसाने के साथ घर हड़पने की धमकी देती है. अखिलेश ने एक साल में सैंकड़ों शिकायती आवेदन पुलिस थाने, निगम ऑफिस में दिए हैं, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है.

यहां पढ़ें...

पुलिस ने कही जांच की बात: अपनी पड़ोसन से परेशान यह शख्स पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा. जहां एसपी से गुहार लगाई की "मेरी पड़ोसन से बचाओ साहब.", अखिलेश शर्मा ने अपने शिकायती आवेदन के साथ पड़ोसन महिला की करतूत के CCTV फुटेज भी पुलिस को दिये. फुटेज के आधार पर थाना सर्कल के ASP गजेंद्र वर्धमन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.वही ASP का कहना है कि शिकायतकर्ता ने आवेदन और सीसीटीवी फुटेज दिए हैं. उसके आधार पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. वहीं आखिलेश शर्मा ने ASP की जांच के आदेश के बाद न्याय मिलने की उम्मीद जताई है.

ग्वालियर में पड़ोसन से परेशान शख्स

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक परिवार अपनी पड़ोसन से परेशान है. पीड़ित शख्स ने एसपी ऑफिस पहुंचकर गुहार लगाई है कि "मेरी पड़ोसन से मुझे बचाओ साहब!", पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उसकी पड़ोसन महिला बीते एक साल से उसके घर के बाहर चबूतरे पर गंदगी के साथ ही पानी में कचरा घोलकर फैंकती है. जब पड़ोसन को रोकते हैं या मना करते हैं तो वह झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देती है. मामले में पीड़ित द्वारा दिये गए CCTV फुटेज के चलते ASP ने जांच के आदेश दिए है.

पड़ोसन से परेशान शख्स: बता दें माधवगंज थाना क्षेत्र के समाधिया कॉलोनी में रहने वाले अखिलेश शर्मा अपनी पड़ोसन से परेशान है. उनका आरोप है कि उसकी पड़ोसन महिला बीते एक साल से उसके घर के बाहर कभी गन्दगी तो कभी पानी में कचरा घोलकर उसके दरवाजे पर फेंकती है. मना करने पर उसे झूठे मामलों में फंसाने के साथ घर हड़पने की धमकी देती है. अखिलेश ने एक साल में सैंकड़ों शिकायती आवेदन पुलिस थाने, निगम ऑफिस में दिए हैं, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है.

यहां पढ़ें...

पुलिस ने कही जांच की बात: अपनी पड़ोसन से परेशान यह शख्स पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा. जहां एसपी से गुहार लगाई की "मेरी पड़ोसन से बचाओ साहब.", अखिलेश शर्मा ने अपने शिकायती आवेदन के साथ पड़ोसन महिला की करतूत के CCTV फुटेज भी पुलिस को दिये. फुटेज के आधार पर थाना सर्कल के ASP गजेंद्र वर्धमन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.वही ASP का कहना है कि शिकायतकर्ता ने आवेदन और सीसीटीवी फुटेज दिए हैं. उसके आधार पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. वहीं आखिलेश शर्मा ने ASP की जांच के आदेश के बाद न्याय मिलने की उम्मीद जताई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.