ग्वालियर। लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पकड़े गए पटवारी का नाम अरविंद गोयल है जो वर्तमान में राजस्व विभाग के ग्वालियर के महाराजपुरा हल्का में पदस्थ है. पटवारी अरविंद गोयल जमीन के नामांतरण करने के बदले पीड़ित से पैसों की मांग कर रहा था. फरियादी ने इसकी शिकायत ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस से की. जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को गिरफ्तार कर लिया. लोकायुक्त की टीम पकड़े गए पटवारी अरविंद गोयल को गोला का मंदिर पुलिस थाने लेकर पहुंची है जहां पटवारी के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई की जा रही है. (Gwalior lokayukta police arrested patwari)
योजना बनाकर लोकायुक्त ने की कार्रवाई: जानकारी के मुताबिक मुरैना के नूराबाद में रहने वाले सत्येंद्र सिंह गुर्जर ने महाराजपुरा क्षेत्र में एक साल पहले प्लॉट खरीदा था. सत्येंद्र ने महाराजपुरा हल्का में पदस्थ पटवारी अरविंद गोयल को इसके नामांतरण के लिए आवेदन दिया था. पटवारी प्लॉट के नामांतरण के एवज में सत्येंद्र से दस हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था. परेशान होकर सत्येंद्र ने लोकायुक्त एसपी से पटवारी गोयल की शिकायत कर दी. जिसके बाद गुरुवार लोकायुक्त टीम की योजना के अनुसार सत्येंद्र रिश्वत देने पटवारी अरविंद गोयल के इंद्रमणि नगर स्थित घर पर गया. जहां रिश्वत की रकम देते ही आरोपी पटवारी को लोकायुक्त पुलिस ने दबोच लिया. (patwari taking bribe in gwalior) (gwalior patwari took bribe) (gwalior lokayukta police)