ग्वालियर। भारत में तेजी से अपने पैर पसार रहे कोरोना वायरस से बचाव के लिए आज देशभर में जनता कर्फ्यू लगाया गया है.जबलपुर के बाद ग्वालियर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ चुका है.ग्वालियर दूसरा ऐसा शहर होगा जहां जिला प्रशासन ने लॉकडाउन का आदेश जारी कर दिया है. बता दें जबलपुर को 2 दिन के लिए लॉकडाउन किया गया है, लेकिन ग्वालियर का जिला प्रशासन कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहता.
जिसके चलते मध्य प्रदेश के अंदर ग्वालियर में 22 मार्च से 24 मार्च तक लॉक डाउन का आदेश जारी कर दिया है. इस दौरान शासकीय और अशासकीय संस्था में पूरी तरह से बंद रहेगी. इसके साथ ही बस सेवाओं के संचालन को भी प्रतिबंधित किया गया है. वहीं आम जनता से अपील की गई है कि वह इस लॉकडाउन के दौरान किसी तरह से परेशान ना हो. क्योंकि इस दौरान दूध, फल, सब्जी, राशन, विद्युतीय और दवा के साथ ही स्वास्थ्य सेवाएं जारी रहेंगी. इसके साथ ही कोरोना वायरस अलर्ट को देखते हुए जिले के सभी सीमाओं पर चेकिंग प्वाइंट बना दिए गए हैं. ग्वालियर जिले में प्रवेश के सभी 8 पॉइंट चयनित किए गए हैं.