ETV Bharat / state

ग्वालियर ZOO में आए नन्हें मेहमान, शेरनी परी ने 3 शावकों को दिया जन्म, देखें Video - शेरनी परी ने 3 शावकों को दिया जन्म

ग्वालियर गांधी प्राणी उद्यान में शेरनी परी ने तीन शावकों को जन्म दिया है. चिड़ियाघर प्रबंधन ने शेरनी और शावकों को विशेष चिकित्सकों की निगरानी में रखा है, फिलहाल नन्हें मेहमानों की मस्ती का वीडियो भी सामने आया है. (gwalior lioness pari gave birth to three cubs) (Gandhi Zoological Park)

Gandhi Zoological Park lioness pari gave birth to three cubs
ग्वालियर गांधी प्राणी उद्यान में आए नन्हें मेहमान
author img

By

Published : Nov 1, 2022, 9:34 AM IST

ग्वालियर। ग्वालियर गांधी प्राणी उद्यान में खुशी का माहौल है, दरअसल चिड़ियाघर में मौजूद शेरनी परी ने तीन शावकों को जन्म दिया है. अब तीन नए मेहमान आने के बाद चिड़ियाघर में बब्बर शेरों की संख्या 8 हो चुकी है, अब इन नन्हें शावकों को 15 से 25 दिन तक खास निगरानी में रखा जाएगा. खास बात यह है कि जन्म लेने के बाद यह नन्ही शावक एक दूसरे मस्ती करते हुए नजर आए, वहीं आक्रामक मुद्रा में बैठी शेरनी परी शावकों के पास किसी को नहीं आने दे रही है. यहां तक की फोटो खींचने पर भी बेहद गुस्से में आकर दहाड़ने लगाती है. (Gandhi Zoological Park)

शेरनी परी ने 3 शावकों को दिया जन्म

3 साल में दूसरी बार तीन शावकों को दिया जन्म: बीते साल 2012 में चिड़ियाघर में बब्बर शेर जय और शेरनी परी आये हुए थे, इन दोनों का कुनबा लगातार बढ़ रहा है. बब्बर शेर जय को नंदनवन जू रायपुर से आई शेरनी परी को बिलासपुर के कानन पेंडारी जू से लाया गया था. खास बात यह है शेरनी परी ने 3 साल में दूसरी बार तीन शावकों को जन्म दिया है. (gwalior lioness pari gave birth to three cubs)

चिड़ियाघर में शावकों की चहल पहल: चिड़ियाघर के प्रभारी डॉ उपेंद्र यादव का कहना है कि, "शावकों को आइसोलेशन में रखा गया है, शेरनी परी को खाने के लिए चिकन सूप उबले अंडे दिए जा रहे हैं तो वहीं नन्हें शावकों के पास जाने में 15 दिन लगेंगे, क्योंकि अभी शेरनी आक्रामक है. इसके बाद ही शावकों की नर और मादा होने का पता चल सकेगा, फिलहाल इन्हें विशेष निगरानी में रखा गया है. साथ ही समय-समय पर इनकी निगरानी की जा रही है, वहीं उनकी चहल पहल पर भी नजर रखी जा रही है."

MP Cheetah Project: नामीबियाई चीते नवंबर में पार्क के बड़े बाड़े में होंगे शिफ्ट- टास्क फोर्स सदस्य

नामकरण की तैयारियां शुरू: इससे पहले साल 2020 में बब्बर शेर जय और शेरनी परी ने तीन शावकों को जन्म दिया था, जिसमें दो नर शावक और एक मादा शावक था. बाद में इनका नाम इंतजार, अर्जुन और तमन्ना रखा गया था अब फिर 2 साल बाद शेरनी परी ने तीन शावकों को जन्म दिया है. चिड़ियाघर में काफी खुशी की लहर है अब इन तीनों नन्हें शावकों के नामकरण की तैयारियां शुरू हो चुकी है.

ग्वालियर। ग्वालियर गांधी प्राणी उद्यान में खुशी का माहौल है, दरअसल चिड़ियाघर में मौजूद शेरनी परी ने तीन शावकों को जन्म दिया है. अब तीन नए मेहमान आने के बाद चिड़ियाघर में बब्बर शेरों की संख्या 8 हो चुकी है, अब इन नन्हें शावकों को 15 से 25 दिन तक खास निगरानी में रखा जाएगा. खास बात यह है कि जन्म लेने के बाद यह नन्ही शावक एक दूसरे मस्ती करते हुए नजर आए, वहीं आक्रामक मुद्रा में बैठी शेरनी परी शावकों के पास किसी को नहीं आने दे रही है. यहां तक की फोटो खींचने पर भी बेहद गुस्से में आकर दहाड़ने लगाती है. (Gandhi Zoological Park)

शेरनी परी ने 3 शावकों को दिया जन्म

3 साल में दूसरी बार तीन शावकों को दिया जन्म: बीते साल 2012 में चिड़ियाघर में बब्बर शेर जय और शेरनी परी आये हुए थे, इन दोनों का कुनबा लगातार बढ़ रहा है. बब्बर शेर जय को नंदनवन जू रायपुर से आई शेरनी परी को बिलासपुर के कानन पेंडारी जू से लाया गया था. खास बात यह है शेरनी परी ने 3 साल में दूसरी बार तीन शावकों को जन्म दिया है. (gwalior lioness pari gave birth to three cubs)

चिड़ियाघर में शावकों की चहल पहल: चिड़ियाघर के प्रभारी डॉ उपेंद्र यादव का कहना है कि, "शावकों को आइसोलेशन में रखा गया है, शेरनी परी को खाने के लिए चिकन सूप उबले अंडे दिए जा रहे हैं तो वहीं नन्हें शावकों के पास जाने में 15 दिन लगेंगे, क्योंकि अभी शेरनी आक्रामक है. इसके बाद ही शावकों की नर और मादा होने का पता चल सकेगा, फिलहाल इन्हें विशेष निगरानी में रखा गया है. साथ ही समय-समय पर इनकी निगरानी की जा रही है, वहीं उनकी चहल पहल पर भी नजर रखी जा रही है."

MP Cheetah Project: नामीबियाई चीते नवंबर में पार्क के बड़े बाड़े में होंगे शिफ्ट- टास्क फोर्स सदस्य

नामकरण की तैयारियां शुरू: इससे पहले साल 2020 में बब्बर शेर जय और शेरनी परी ने तीन शावकों को जन्म दिया था, जिसमें दो नर शावक और एक मादा शावक था. बाद में इनका नाम इंतजार, अर्जुन और तमन्ना रखा गया था अब फिर 2 साल बाद शेरनी परी ने तीन शावकों को जन्म दिया है. चिड़ियाघर में काफी खुशी की लहर है अब इन तीनों नन्हें शावकों के नामकरण की तैयारियां शुरू हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.