ग्वालियर। ग्वालियर में मेगा मार्ट से चोरी करने वाली गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. खास बात ये है कि ये गैंग और कोई नहीं बल्कि मेगा मार्ट में काम करने वाले कर्मचारी निकले. चोरों की चार टोली में सिक्योरिटी गार्ड भी शामिल था. रात होने पर सिक्योरिटी गार्ड ताला खोलता था और तीन लोग उसमें से सामान को चोरी कर ले जाते थे. वहीं पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर चारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. ये मामला सीसीटीवी फुटेज से खुला. Gwalior Mega Mart Theft
गार्ड की मिलीभगत : दरअसल, गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के पिंटू पार्क स्थित मेगा मार्ट का सिक्योरिटी गार्ड और दो कर्मचारी चोरों के साथ जुगलबंदी कर चोरी कर रहे थे. चार लोगों की टोली कई महीनों से रात को मार्ट बंद होने पर एक्टिव होती थी. सिक्योरिटी गार्ड ताला खोलता था. चोर टोली अंदर आकर सामान चुराती थी. उसे लोडिंग वाहन में लादकर गिरोह ठिकाने पर पहुंचाता था. चोरी गए सामान की कुल कीमत का 20 प्रतिशत हिस्सा सिक्योरिटी गार्ड का रहता था. मार्ट का सामान गायब होने की भनक लगने पर प्रबंधन हरकत में आया. Gwalior Mega Mart Theft
ALSO READ: |
सीसीटीवी से मिला सुराग : सीसीटीवी फुटेज चैक किए तो उसमें चोरी करने वाले दिखे तो रविवार की देर रात के वक्त मार्ट के स्टाफ ने धर्मेन्द्र, प्रदीप, दिनेश कोरी और धर्मेन्द्र रंगे हाथ चोरी करते पकड़ लिया और पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं पुलिस ने चारों चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है. ASP निरंजन शर्मा का कहना है कि मेगा मार्ट के अंदर चोरी करने वाली गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रात होने पर सिक्योरिटी गार्ड ताला खोलता था और तीन लोग उसमें से सामान को चोरी कर ले जाते थे. Gwalior Mega Mart Theft