ETV Bharat / state

जब क्रीज पर उतरे मंत्री सिंधिया, जमकर लगाए चौके छक्के, तालियों से गूंज उठा स्टेडियम - Minister Jyotiraditya Scindia

क्रिकेट प्रेमी माने जाने वाले मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर के रूप सिंह स्टेडियम में क्रिकेट खेलते हुए नजर आए. इस दौरान सिंधिया की बल्लेबाजी को देखकर स्टेडियम तालियों से गूंज उठा.

Jyotiraditya Scindia played cricket in gwalior
सिंधिया ने लगाए चौके छक्के
author img

By

Published : Mar 10, 2023, 6:28 AM IST

Updated : Mar 10, 2023, 7:18 AM IST

सिंधिया ने लगाए चौके छक्के

ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार शाम को ग्वालियर स्थित कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में अपने क्रिकेट कौशल को दिखाते हुए जमकर बल्लेबाजी की (Jyotiraditya Scindia Play Cricket). वे यहां श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्मृति वार्ड स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे. यह मैच फ्लड लाइट में खेला गया. गुरुवार को वार्ड 5 और वार्ड 61 के बीच फाइनल मुकाबला सम्पन्न हुआ. इस रोमांचक मैच में वार्ड 5 ने वार्ड 61 पर जीत दर्ज की.

सिंधिया ने थामा बल्ला: केंद्रीय मंत्री सिंधिया अपनी पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया, बेटे महाआर्यमन और बहन चित्रांगदा सिंह के साथ रूप सिंह स्टेडियम पहुंचे थे. यहां उन्होंने फाइनल मैच संपन्न होने से पहले खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करने के बाद बल्ला थामा. उल्लेखनीय है कि अपने पिता की तरह ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी क्रिकेट के अच्छे खिलाड़ी हैं. यह बात उनके गुरुवार शाम को लगाए गए शाट्स को देखकर समझी जा सकती है. स्टेडियम में मौजूद लोगों ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया के शॉट्स को देखकर जमकर तालियां बजाई.

Also Read: इन खबरों पर भी डालें एक नजर

माधवराव सिंधिया की जयंती आज: इस दौरान स्टेडियम पर जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट सहित वरिष्ठ भाजपा नेता कार्यकर्ता और समर्थक भी मौजूद थे. उल्लेखनीय है कि आज शुक्रवार यानी 10 मार्च को पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय माधवराव सिंधिया का जन्म दिवस है. इस मौके पर शहर भर में कई आयोजन किए गए हैं. थीम रोड स्थित सिंधिया रियासत की छत्री परिसर में उन्हें प्रभात फेरी निकालकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे. शुक्रवार सुबह ही राष्ट्रीय मैराथन भी आयोजित की गई है, जिसमें बाहर से आए मेहमानों के साथ ग्वालियर भी मैराथन का हिस्सा बनेगा.

सिंधिया ने लगाए चौके छक्के

ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार शाम को ग्वालियर स्थित कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में अपने क्रिकेट कौशल को दिखाते हुए जमकर बल्लेबाजी की (Jyotiraditya Scindia Play Cricket). वे यहां श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्मृति वार्ड स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे. यह मैच फ्लड लाइट में खेला गया. गुरुवार को वार्ड 5 और वार्ड 61 के बीच फाइनल मुकाबला सम्पन्न हुआ. इस रोमांचक मैच में वार्ड 5 ने वार्ड 61 पर जीत दर्ज की.

सिंधिया ने थामा बल्ला: केंद्रीय मंत्री सिंधिया अपनी पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया, बेटे महाआर्यमन और बहन चित्रांगदा सिंह के साथ रूप सिंह स्टेडियम पहुंचे थे. यहां उन्होंने फाइनल मैच संपन्न होने से पहले खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करने के बाद बल्ला थामा. उल्लेखनीय है कि अपने पिता की तरह ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी क्रिकेट के अच्छे खिलाड़ी हैं. यह बात उनके गुरुवार शाम को लगाए गए शाट्स को देखकर समझी जा सकती है. स्टेडियम में मौजूद लोगों ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया के शॉट्स को देखकर जमकर तालियां बजाई.

Also Read: इन खबरों पर भी डालें एक नजर

माधवराव सिंधिया की जयंती आज: इस दौरान स्टेडियम पर जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट सहित वरिष्ठ भाजपा नेता कार्यकर्ता और समर्थक भी मौजूद थे. उल्लेखनीय है कि आज शुक्रवार यानी 10 मार्च को पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय माधवराव सिंधिया का जन्म दिवस है. इस मौके पर शहर भर में कई आयोजन किए गए हैं. थीम रोड स्थित सिंधिया रियासत की छत्री परिसर में उन्हें प्रभात फेरी निकालकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे. शुक्रवार सुबह ही राष्ट्रीय मैराथन भी आयोजित की गई है, जिसमें बाहर से आए मेहमानों के साथ ग्वालियर भी मैराथन का हिस्सा बनेगा.

Last Updated : Mar 10, 2023, 7:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.