ग्वालियर(Gwalior)। इस समय पूरे देश भर के साथ-साथ ग्वालियर भीषण गर्मी से तप रहा है.जून के महीने में भी सुबह से ही गर्म लू चलने के कारण लोगों की हालत बहुत खराब हैं. जिले में पिछले एक सप्ताह से लगातार भीषण गर्मी पड़ रही है .मध्यप्रदेश में ग्वालियर शहर सबसे गर्म होने का रिकॉर्ड तोड़ रहा है. मंगलवार को जिले में पड़ी भीषण गर्मी के कारण ग्वालियर देश में चौथा सबसे गर्म शहर रहा है. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार जिले में तापमान सामान्य से 6 डिग्री ज्यादा होकर 44 डिग्री रहा.मौसम विभाग के अनुसार अभी एक सप्ताह तक ऐसे ही हालात रहने वाले हैं.
Monsoon Update: बदरा की बेरुखी से भोपाल बेहाल, झमाझम बारिश से महाकाल की नगरी निहाल
अभी एक सप्ताह तक गर्मी से राहत मिलने की नहीं है उम्मीद
मौसम वैज्ञानिक की माने तो पाकिस्तान और राजस्थान से लगातार गर्म हवाएं आ रही है.अंचल राजस्थान से सटा हुआ है इस कारण सबसे ज्यादा असर इस अंचल में देखने को मिल रहा है. इसी के कारण अंचल मे गर्म लू और भीषण गर्मी के हालात बने हुए हैं.यही वजह है कि अभी एक सप्ताह तक गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. एक सप्ताह बाद संभावना जताई जा रही है यहां बारिश होना शुरू हो जाएगी. ऐसे 11 साल बाद देखने को मिल रहा है कि जून के महीने में लगातार इस भीषण गर्मी के कारण तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. साल 2010 में जून के महीने में अधिकतम तापमान 45 डिग्री दर्ज हुआ था.
किस जिले में कितना है तापमान
शहर | तापमान |
ग्वालियर | 44.4 डिग्री |
भिंड | 43 डिग्री |
मुरैना | 43 डिग्री |
श्योपुर | 42.4 डिग्री |
शिवपुरी | 41 डिग्री |
दतिया | 41.6 डिग्री |