ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के जिस स्टेडियम में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने विश्व का पहला दोहरा शतक लगाया था अब वह स्टेडियम दोबारा से क्रिकेट प्रेमियों के लिए गुलजार होने वाला है. कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम में ईरानी ट्रॉफी का मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला मध्यप्रदेश और रेस्ट ऑफ इंडिया के मध्य कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम में होगा. दोनों टीमों में कई प्रमुख क्रिकेटर शामिल हैं, यह मैच 1 से 5 मार्च तक जारी रहेगा.
2016 के बाद हो रहा मैच: ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसियेशन GDCA के अध्यक्ष प्रशांत मेहता ने बताया कि ''साल 2016 के बाद फिर से ग्वालियर में क्रिकेट प्रेमियों के लिए गुलजार का समय आ गया है, यह मैच पहले इंदौर में खेला जाना था, लेकिन अब ईरानी ट्रॉफी का यह मुकाबला ग्वालियर में खेला जाएगा. यहां 21 रणजी ट्रॉफी व दो दिलीप ट्रॉफी मुकाबले सहित अन्य मुकाबले खेले जा चुके हैं, वहीं ग्वालियर में अब तक 12 अंतर्राष्ट्रीय एक दिवसीय मुकाबले भी हो चुके हैं''.
ऐसी हैं दोनों टीम: प्रशांत मेहता ने बताया कि ईरानी ट्रॉफी मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं, मध्यप्रदेश की टीम में रजत पाटीदार, शुभम शर्मा, हिमांशु मंत्री, यश दुबे, व्यंकटेश अय्यर, गौरव यादव, हर्ष, अमन सोलंकी, अक्षत रघुवंशी, सारांश जैन, मिहिर हिरवानी, कुमार कार्तिकेय, अवेश खान, गौरव यादव, अनुभव अग्रवाल, अंकित कुशवाह हैं. वहीं रेस्ट ऑफ इंडिया में उपेंद्र यादव, सौरभ कुमार, मुकेश कुमार, मयंक अग्रवाल, सुदीप कुमार घरामी, यशस्वी जैसवाल, अभिमन्यु ईश्वान, हार्विक देसाई सहित अन्य खिलाड़ी मौजूद रहेंगे.
सचिन तेंदुलकर ने ग्वालियर में लगाया था दोहरा शतक: गौरतलब है कि ईरान ट्रॉफी उसी स्टेडियम में आयोजित होगी जहां क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने पहला दोहरा शतक मारा था और पूरे विश्व में अपना परचम लहराया था. यह ट्रॉफी बेहद खास होने वाली है और इसी के माध्यम से खिलाड़ियों को आगे के लिए काफी मदद मिलती है. साथ ही बताया जा रहा है कि इस अवधि के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके बेटे महा आर्यमन भी शामिल हो सकते हैं.