ETV Bharat / state

वैलेंटाइन डे पर हिंदू संगठन का 'युगल खोज अभियान' जहां दिखे प्रेमी जोड़े वहां से खदेड़ा - Hindu organization protested

Valentine Day 2023: हिंदू संगठनों ने एक बार फिर वेलेंटाइन डे पर अपना विरोध दर्ज कराया है. ग्वालियर में हिन्दू सेना के कार्यकर्ताओं ने पार्कों और एकांत स्थानों पर प्रेमी युगलों को तलाशा. जहां युगल जोड़े मिले उनसे वेलेंटाइन डे नहीं मनाने का तल्ख भाषा में संदेश दिया.

Valentine Day 2023
वैलेंटाइन डे के विरोध में उतरा हिंदू संगठन
author img

By

Published : Feb 15, 2023, 9:59 AM IST

ग्वालियर। जिले के पर्यटक स्थलों पर वैलेंटाइन डे के अवसर पर काफी मात्रा में प्रेमी युल इश्क का इजाहर करने अपने दिल की बात को बयां करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान भगवाधारी संगठन ने प्रेमी युगलों को कड़े शब्दों में चेतावनी दी. कार्यकर्ताओं ने वैलेंटाइन डे पर नैतिक पुलिस की भूमिका निभाने और युवा जोड़े की टोह पार्क और पर्यटन स्थल पर ले रहे थे.

पार्कों और एकांत स्थानों पर नवयुगलों की टोह: हर साल 14 फरवरी को दुनिया भर में प्रेम दिवस के तौर पर वेलेंटाइन डे मनाया. वेलेंटाइन डे पाश्चात्य संस्कृति से जुड़ा पर्व है. इसलिए हिंदूवादी संगठन लंबे समय से इसका विरोध करते रहे हैं. मंगलवार को इस अवसर पर ग्वालियर में हिंदूवादी संगठनों ने एक बार फिर वेलेंटाइन डे का विरोध किया और टोलियां बनाकर शहर में गस्त किया. इस दौरान बड़ी संख्या में हिन्दू सेना के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए पार्कों और एकांत स्थानों पर नवयुगलों की टोह ले रहे थे.

Valentine Day 2023: मध्य प्रदेश के सागर में शिवसैनिकों ने काटा हंगामा, अपनी संस्कृति को बचाने के लिए कही ये बात

प्रेम का कोई दिन नहीं: कार्यकर्ताओं का कई स्थानों पर प्रेमी युगलों से सामना हुआ. कुछ स्थानों पर हॉट टॉक हुई, तो कई जोड़े चेहरे छुपाकर आगे बढ़ गए. हिन्दू सेना के संभागीय संयोजक मुकेश पाल का कहना है कि, आज की युवा पीढ़ी पश्चिमी सभ्यता का आवरण ओढ़ रही है. प्रेम के लिए कोई एक ही दिन नहीं होता. हमें अपने स्वजनों से निरंतर प्रेम का भाव रखना चाहिए. वैलेंटाइन डे की आड़ में कुछ लोग लव जिहाद की मुहिम भी चलाते हैं. ऐसे लोगों पर अंकुश रखना भी हिंदू सेना का काम है.उन्होंने कहा कि, मंगलवार को वैलेंटाइन डे के मौके पर उन्होंने कई पार्क और चिड़ियाघर सहित अन्य एकांत वाले स्थानों का भ्रमण किया और जहां भी प्रेमी या युवा जोड़े दिखे, उन्हें समझाइश देकर अपनी पुरातन संस्कृति से जुड़ने का आग्रह किया है.

ग्वालियर। जिले के पर्यटक स्थलों पर वैलेंटाइन डे के अवसर पर काफी मात्रा में प्रेमी युल इश्क का इजाहर करने अपने दिल की बात को बयां करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान भगवाधारी संगठन ने प्रेमी युगलों को कड़े शब्दों में चेतावनी दी. कार्यकर्ताओं ने वैलेंटाइन डे पर नैतिक पुलिस की भूमिका निभाने और युवा जोड़े की टोह पार्क और पर्यटन स्थल पर ले रहे थे.

पार्कों और एकांत स्थानों पर नवयुगलों की टोह: हर साल 14 फरवरी को दुनिया भर में प्रेम दिवस के तौर पर वेलेंटाइन डे मनाया. वेलेंटाइन डे पाश्चात्य संस्कृति से जुड़ा पर्व है. इसलिए हिंदूवादी संगठन लंबे समय से इसका विरोध करते रहे हैं. मंगलवार को इस अवसर पर ग्वालियर में हिंदूवादी संगठनों ने एक बार फिर वेलेंटाइन डे का विरोध किया और टोलियां बनाकर शहर में गस्त किया. इस दौरान बड़ी संख्या में हिन्दू सेना के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए पार्कों और एकांत स्थानों पर नवयुगलों की टोह ले रहे थे.

Valentine Day 2023: मध्य प्रदेश के सागर में शिवसैनिकों ने काटा हंगामा, अपनी संस्कृति को बचाने के लिए कही ये बात

प्रेम का कोई दिन नहीं: कार्यकर्ताओं का कई स्थानों पर प्रेमी युगलों से सामना हुआ. कुछ स्थानों पर हॉट टॉक हुई, तो कई जोड़े चेहरे छुपाकर आगे बढ़ गए. हिन्दू सेना के संभागीय संयोजक मुकेश पाल का कहना है कि, आज की युवा पीढ़ी पश्चिमी सभ्यता का आवरण ओढ़ रही है. प्रेम के लिए कोई एक ही दिन नहीं होता. हमें अपने स्वजनों से निरंतर प्रेम का भाव रखना चाहिए. वैलेंटाइन डे की आड़ में कुछ लोग लव जिहाद की मुहिम भी चलाते हैं. ऐसे लोगों पर अंकुश रखना भी हिंदू सेना का काम है.उन्होंने कहा कि, मंगलवार को वैलेंटाइन डे के मौके पर उन्होंने कई पार्क और चिड़ियाघर सहित अन्य एकांत वाले स्थानों का भ्रमण किया और जहां भी प्रेमी या युवा जोड़े दिखे, उन्हें समझाइश देकर अपनी पुरातन संस्कृति से जुड़ने का आग्रह किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.