ETV Bharat / state

गोविंद सिंह ने पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा को दिया ऑफर, कांग्रेस पार्टी में हो जाएं शामिल

author img

By

Published : May 9, 2023, 9:39 PM IST

मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान शिवराज सरकार पर जमकर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में खूब लापरवाही हो रही है जिसकी वजह से लोगों की जान भी जा रही है. उनका ये बयान आज हुए बस हादसे को लेकर था. उन्होंने बीजेपी के पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा और अपनी दोस्ती पर भी बयान दिया है.

anoop mishra asked to join congress party
अनूप मिश्रा ने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने बोला
गोविंद सिंह ने अपने दोस्त अनूप मिश्रा को दिया ऑफर

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे और बीजेपी के पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा पर बयान दिया है. गोविंद सिंह ने कहा कि "पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा हमारे पुराने मित्र हैं, लेकिन जिस तरीके से बीजेपी में उनकी दुर्दशा हो रही है वह हमसे देखी नहीं जा रही है. वह पार्टी के एक कोने में पड़े हैं. उन्हें कोई पूछ नहीं रहा है इसलिए हमारा दायित्व है की हम उन्हें सम्मान दें. जबसे हमने उन्हें कांग्रेस में आने का ऑफर दिया है तब से उनकी बीजेपी में इज्जत बढ़ गई है. अगर अनूप मिश्रा हमारे यहां आते हैं तो हम किसी भी विधानसभा से उन्हें लड़ा देंगे. हमारे पास कोई कमी नहीं है." उनसे जब मीडिया द्वारा ये सवाल पूछे गए की आपके ऐसे कितने नेता दोस्त हैं जो बीजेपी में शामिल हैं. इस पर उन्होंने कहा कि "जो आना चाहता है वह आए हम किसी को तेल लगाने के लिए नहीं जा रहे हैं."

शिवराज सरकार में हो रही लापरवाही: मध्य प्रदेश के खरगोन में मंगलवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे को लेकर डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि "पूरे मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार ने अराजकता फैला दी है. हर तरफ घटनाएं घटित हो रही हैं. मध्यप्रदेश में लगातार लापरवाही की वजह से लोगों की जान जा रही है इसके बावजूद भी सरकार हाथ पर हाथ रख कर बैठी हुई है. प्रदेश में पुलिस के अधिकारी और प्रशासन सरकार के मंत्री विधायकों की सुरक्षा में लगे हुए हैं और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मंत्रियों की रेत की खदाने चलवा रहे हैं. प्रदेश को कोई देखने वाला नहीं बचा है. अंधेर नगरी चौपट राजा का हाल हो रहा है."

पढ़ें ये भी खबरें...

  1. खरगोन बस हादसा: अरुण यादव का गोविंद सिंह राजपूत पर आरोप, बोले- शर्मनाक है परिवहन मंत्री का बयान
  2. सूट तो BJP का CM पहनेगा! दिग्गी के बयान पर मंत्री गोविंद राजपूत का तंज, जानें बागेश्वर धाम पंडित के बचाव में क्या बोले

शस्त्र लाइसेंस को गोविंद सिंह का मिला समर्थन: ग्वालियर चंबल-अंचल में लगातार बढ़ रहे शस्त्र लाइसेंस का डॉ. गोविंद सिंह ने समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि "शस्त्र लाइसेंस न देना इस से मैं सहमत नहीं हूं, क्योंकि ग्वालियर चंबल-अंचल में शस्त्र लाइसेंस युवाओं को रोजगार देता है. शस्त्र लाइसेंस सुरक्षा के साथ-साथ एक रोजगार का बड़ा साधन है. मगर यहां तो रोजगार ही नहीं मिल रहा तभी तो युवा आत्महत्या करने को मजबूर हैं. इससे तो अच्छा है कि उन्हें शस्त्र लाइसेंस दिया जाए. ताकि उन्हें रोजगार के कुछ साधन उपलब्ध हो पाएं. पुलिस प्रशासन को सिर्फ ये देखना बहुत जरूरी है कि जिस व्यक्ति को वे शस्त्र लाइसेंस दे रहे हैं वह अपराधी और बदमाश प्रवृति का न हो."

गोविंद सिंह ने अपने दोस्त अनूप मिश्रा को दिया ऑफर

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे और बीजेपी के पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा पर बयान दिया है. गोविंद सिंह ने कहा कि "पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा हमारे पुराने मित्र हैं, लेकिन जिस तरीके से बीजेपी में उनकी दुर्दशा हो रही है वह हमसे देखी नहीं जा रही है. वह पार्टी के एक कोने में पड़े हैं. उन्हें कोई पूछ नहीं रहा है इसलिए हमारा दायित्व है की हम उन्हें सम्मान दें. जबसे हमने उन्हें कांग्रेस में आने का ऑफर दिया है तब से उनकी बीजेपी में इज्जत बढ़ गई है. अगर अनूप मिश्रा हमारे यहां आते हैं तो हम किसी भी विधानसभा से उन्हें लड़ा देंगे. हमारे पास कोई कमी नहीं है." उनसे जब मीडिया द्वारा ये सवाल पूछे गए की आपके ऐसे कितने नेता दोस्त हैं जो बीजेपी में शामिल हैं. इस पर उन्होंने कहा कि "जो आना चाहता है वह आए हम किसी को तेल लगाने के लिए नहीं जा रहे हैं."

शिवराज सरकार में हो रही लापरवाही: मध्य प्रदेश के खरगोन में मंगलवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे को लेकर डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि "पूरे मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार ने अराजकता फैला दी है. हर तरफ घटनाएं घटित हो रही हैं. मध्यप्रदेश में लगातार लापरवाही की वजह से लोगों की जान जा रही है इसके बावजूद भी सरकार हाथ पर हाथ रख कर बैठी हुई है. प्रदेश में पुलिस के अधिकारी और प्रशासन सरकार के मंत्री विधायकों की सुरक्षा में लगे हुए हैं और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मंत्रियों की रेत की खदाने चलवा रहे हैं. प्रदेश को कोई देखने वाला नहीं बचा है. अंधेर नगरी चौपट राजा का हाल हो रहा है."

पढ़ें ये भी खबरें...

  1. खरगोन बस हादसा: अरुण यादव का गोविंद सिंह राजपूत पर आरोप, बोले- शर्मनाक है परिवहन मंत्री का बयान
  2. सूट तो BJP का CM पहनेगा! दिग्गी के बयान पर मंत्री गोविंद राजपूत का तंज, जानें बागेश्वर धाम पंडित के बचाव में क्या बोले

शस्त्र लाइसेंस को गोविंद सिंह का मिला समर्थन: ग्वालियर चंबल-अंचल में लगातार बढ़ रहे शस्त्र लाइसेंस का डॉ. गोविंद सिंह ने समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि "शस्त्र लाइसेंस न देना इस से मैं सहमत नहीं हूं, क्योंकि ग्वालियर चंबल-अंचल में शस्त्र लाइसेंस युवाओं को रोजगार देता है. शस्त्र लाइसेंस सुरक्षा के साथ-साथ एक रोजगार का बड़ा साधन है. मगर यहां तो रोजगार ही नहीं मिल रहा तभी तो युवा आत्महत्या करने को मजबूर हैं. इससे तो अच्छा है कि उन्हें शस्त्र लाइसेंस दिया जाए. ताकि उन्हें रोजगार के कुछ साधन उपलब्ध हो पाएं. पुलिस प्रशासन को सिर्फ ये देखना बहुत जरूरी है कि जिस व्यक्ति को वे शस्त्र लाइसेंस दे रहे हैं वह अपराधी और बदमाश प्रवृति का न हो."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.