ग्वालियर। शहर के महाराजपुरा इलाके से 13 वर्षीय किशोरी लापता हो गई है. वह कोचिंग जाने की कहकर निकली थी, लेकिन कोचिंग सेंटर पहुंची ही नहीं. पुलिस ने जब पड़ताल की तो चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि किशोरी कोरियन पाप बैंड बीटीएस की फैन है. वह पढ़ाई छोड़कर दिनभर बीटीएस बैंड के वीडियो देखती थी. जब मां ने रोका तो वह घर से बहाना बनाकर चली गई. वह कोरियन बैंड की इतनी दीवानी है कि उसने बीटीएस ग्रुप के सदस्यों जैसा हेयर कट करवा लिया था.
कोरियन बैंड जैसी ड्रेस खरीदी : कुछ दिन बाद उसने कोरियन बैंड जैसी ही ड्रेस एक शोरूम से खरीदी. सीसीटीवी में घर से बाहर इसी ड्रेस में जाती दिखी है. ग्वालियर के आर पुरम निवासी 13 वर्षीय किशोरी घर से कोचिंग जाने के लिए निकली थी. वह जब घर नहीं लौटी तो परिजनों ने ढूंढना शुरू किया. बातचीत में पता चला कि वहां रिश्तेदार, परिचितों के घर भी नहीं पहुंची है, तब परिवार वाले महाराजपुरा थाने पहुंचे और अपहरण का मामला दर्ज करवाया. सीएसपी महाराजपुरा रवि भदौरिया ने बताया कि किशोरी के जाने के रूट के कैमरे खंगाले गए हैं.
Must Read: ये खबरें भी पढ़ें... |
सैलून भी पहुंची पुलिस : सीएसपी ने बताया कि किशोरी कोचिंग पहुंची ही नहीं. जब पड़ताल की गई तो पता चला कि वह सात नंबर चौराहे के आसपास एक कैमरे में नजर आई. पुलिस कैमरों को फॉलो करते हुए रायल सैलून तक पहुंची. यहां पूछताछ में सामने आया कि किशोरी ने यहां कोरियन बैंड के सदस्यों जैसा हेयर कट करवाया था. इसके बाद वह कृष्णा एंपोरियम पहुंची, जहां बैंड के सदस्यों जैसी ड्रेस खरीदी. इसके बाद किशोरी कहां गई? इस बारे में पता नहीं लग सका है. परिजनों का कहना है कि वह बीटीएस बैंड की फैन है. दिनभर इसी बैंड के वीडियो देखती थी.