ETV Bharat / state

Gwalior Gang Rape : युवक ने युवती से दोस्ती कर शादी रचाई, फिर दोस्तों के साथ करने लगा गैंगरेप, 4 माह तक दरिंदगी - युवती की पिटाई भी की

Gwalior Gang Rape ग्वालियर में एक युवती के साथ तीन युवकों द्वारा गैंग रेप करने का घिनौना मामला सामने आया है. युवती को एक युवक ने पहले प्रेमजाल में फांसा और भोपाल के आर्यसमाज मंदिर में ले जाकर शादी की. इसके बाद ग्वालियर लाकर उसने खुद भी रेप किया और और दो दोस्तों से रेप कराया. ये सिलसिला चार महीने तक चलता रहा.

Gwalior Gang Rape
दोस्ती कर शादी रचाई, फिर दोस्तों के साथ करने लगा गैंगरेप
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 28, 2023, 1:37 PM IST

ग्वालियर। ग्वालियर के साथ ही मध्यप्रदेश एक बार फिर शर्मसार हुआ. युवक ने युवती से शादी रचाई. इसके बाद दोस्तों से गैंगरेप कराता रहा. युवती जैसे-तैसे वह वहां से भागकर अपने गांव पहुंची और फिर पुलिस थाने. पुलिस ने बुधवार रात तीन युवकों के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज किया. पुलिस के अनुसार पीड़ित युवती की उम्र 22 साल है. वह ग्वालियर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है. गांव के ही हमउम्र युवक ने धोखा देकर उससे शादी की. Gwalior Gang Rape

युवती को फंसाकर रचाई शादी : आरोपी युवक धर्मेंद्र शर्मा से युवती की पहचान बचपन से थी. जब दोनों युवा हुए तो ये पहचान दोस्ती में बदल गयी. युवक ने उसके साथ प्यार का नाटक किया और शादी करने की बात कही. युवती भी उसकी बातों में आ गयी और उसके साथ चली गयी. यह घटना इसी साल अप्रैल माह की है. युवक ने युवती को भोपाल ले जाकर आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली और उसे कुछ दिन वहीं रखा. पीड़ित युवती ने बताया कि ग्वालियर लाकर उसके कथित पति ने गोला का मंदिर इलाके में किराए के कमरे में लाकर रखा. Gwalior Gang Rape

युवती की पिटाई भी की : इसके बाद युवक ने अपना घिनौना रूप दिखाना शुरू कर दिया. यहां उसके घर दोस्तों का निरंतर आना-जाना शुरू हो गया. अचानक धर्मेंद्र ने उस पर दबाव बनाकर अपने दो दोस्त हेमंत तिवारी और भूरा पचौरी के साथ भी जबरन दैहिक सम्बंध बनवाए. इसके बाद तीनों लगातार उसके साथ रेप करते रहे. पीड़ि़त युवती का कहना है कि उसका कथित पति उसकी पिटाई भी करता था लेकिन उसने शादी अपनी मर्जी से की थी. इसलिए वह बेबस थी. लेकिन उसका उत्पीड़न बढ़ता ही गया. Gwalior Gang Rape

ये खबरें भी पढ़ें...

आरोपी फरार, पुलिस तलाश में जुटी : युवती ने बताया कि एक दिन वह बीमारी का बहाना बनाकर डॉक्टर को दिखाने की कहकर घर से निकली और भागकर मायके पहुंची. उसने परिजनों को सारी आपबीती सुनाई. इस मामले में सीएसपी राजीव जांगले ने बताया कि धर्मेंद्र शर्मा और उसके दोनों दोस्तों हेमंत तिवारी और भूरा पचौरी के खिलाफ गैंग रेप, अवैध रूप से रखने, मारपीट और घरेलू हिंसा, जबरन भगाकर ले जाने जैसी अनेक गम्भीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. आरोपी मौके से फरार हैंं. Gwalior Gang Rape

ग्वालियर। ग्वालियर के साथ ही मध्यप्रदेश एक बार फिर शर्मसार हुआ. युवक ने युवती से शादी रचाई. इसके बाद दोस्तों से गैंगरेप कराता रहा. युवती जैसे-तैसे वह वहां से भागकर अपने गांव पहुंची और फिर पुलिस थाने. पुलिस ने बुधवार रात तीन युवकों के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज किया. पुलिस के अनुसार पीड़ित युवती की उम्र 22 साल है. वह ग्वालियर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है. गांव के ही हमउम्र युवक ने धोखा देकर उससे शादी की. Gwalior Gang Rape

युवती को फंसाकर रचाई शादी : आरोपी युवक धर्मेंद्र शर्मा से युवती की पहचान बचपन से थी. जब दोनों युवा हुए तो ये पहचान दोस्ती में बदल गयी. युवक ने उसके साथ प्यार का नाटक किया और शादी करने की बात कही. युवती भी उसकी बातों में आ गयी और उसके साथ चली गयी. यह घटना इसी साल अप्रैल माह की है. युवक ने युवती को भोपाल ले जाकर आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली और उसे कुछ दिन वहीं रखा. पीड़ित युवती ने बताया कि ग्वालियर लाकर उसके कथित पति ने गोला का मंदिर इलाके में किराए के कमरे में लाकर रखा. Gwalior Gang Rape

युवती की पिटाई भी की : इसके बाद युवक ने अपना घिनौना रूप दिखाना शुरू कर दिया. यहां उसके घर दोस्तों का निरंतर आना-जाना शुरू हो गया. अचानक धर्मेंद्र ने उस पर दबाव बनाकर अपने दो दोस्त हेमंत तिवारी और भूरा पचौरी के साथ भी जबरन दैहिक सम्बंध बनवाए. इसके बाद तीनों लगातार उसके साथ रेप करते रहे. पीड़ि़त युवती का कहना है कि उसका कथित पति उसकी पिटाई भी करता था लेकिन उसने शादी अपनी मर्जी से की थी. इसलिए वह बेबस थी. लेकिन उसका उत्पीड़न बढ़ता ही गया. Gwalior Gang Rape

ये खबरें भी पढ़ें...

आरोपी फरार, पुलिस तलाश में जुटी : युवती ने बताया कि एक दिन वह बीमारी का बहाना बनाकर डॉक्टर को दिखाने की कहकर घर से निकली और भागकर मायके पहुंची. उसने परिजनों को सारी आपबीती सुनाई. इस मामले में सीएसपी राजीव जांगले ने बताया कि धर्मेंद्र शर्मा और उसके दोनों दोस्तों हेमंत तिवारी और भूरा पचौरी के खिलाफ गैंग रेप, अवैध रूप से रखने, मारपीट और घरेलू हिंसा, जबरन भगाकर ले जाने जैसी अनेक गम्भीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. आरोपी मौके से फरार हैंं. Gwalior Gang Rape

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.