ग्वालियर। शहर के दो साल पहले उपनगर ग्वालियर थाना क्षेत्र के कृष्णा कॉलोनी में रहने वाले रामेश्वर उर्फ बॉबी यादव के साथ धोखाधड़ी करने वाले युवक महेंद्र इंगले को क्राइम ब्रांच पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ ग्वालियर थाने में पिछले साल धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया था. उसने रामेश्वर यादव को किर्गिस्तान भेजने का झांसा दिया था और उससे तीन किस्तों में करीब सात लाख रुपए हड़प लिए थे. इसके बाद आरोपी ग्वालियर से गायब हो गया था.
धोखाधड़ी का आरोप: कई महीनों तक महेंद्र को तलाश करने के बाद जब उसका कोई सुराग नहीं मिला तब रामेश्वर यादव ने पुलिस में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और पूरी हकीकत बयान की. इसके बाद पुलिस ने महेंद्र इंगले के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया था. लेकिन उसका पता नहीं चल रहा था. इस बीच पता चला कि महेंद्र इंगले अपने इंदौर में मौजूद रिश्तेदारों के साथ झाबुआ टावर छोटी ग्वालटोली में रह रहा है. इस पर क्राइम ब्रांच की एक टीम इंदौर पहुंची लेकिन रिश्तेदार के घर तलाशने पर पता चला कि वह अन्य रिश्तेदार के घर चला गया है. इसलिए एक टीम वहां भी भेजी गई लेकिन महेंद्र वहां भी पुलिस के हाथ नहीं आया.
धोखाधड़ी से जुड़ी ये खबरें जरूर पढ़ें... |
नौकरी लगवाने का दिया था झांसा: इसके बाद यह टीमें उसे इंदौर में कई और ठिकानों का तलाश करती रही. इस बीच एक मकान पर दबिश दी गई तो वहां आरोपी महेंद्र इंगले मिल गया. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर शुरुआती पूछताछ की. इसके बाद महेंद्र को लेकर क्राइम ब्रांच की टीम ग्वालियर वापस आ गई. महेंद्र ने रामेश्वर यादव के साथ की गई धोखाधड़ी की बात को स्वीकार किया है. पता चला है कि रामेश्वर यादव बेरोजगार था उसके पड़ोस में रहने वाले महेंद्र इंगले उसे किर्गिस्तान में नौकरी लगवाने का झांसा दिया था और उस से लाखों रुपए झटक लिए थे. लेकिन जब न रामेश्वर को नौकरी मिली न ही उसके पैसे वापस मिले. तब उसने पुलिस में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. आरोपी महेंद्र वहीं रामेश्वर के कृष्णा कॉलोनी स्थित मकान के पास ही रहता था. इसलिए दोनों में अच्छी खासी पहचान थी.