ग्वालियर। ग्वालियर आने वाले सैलानियों के लिए एक बार फिर स्वर्ण रेखा पर स्थित बोट क्लब और मछली घर को शुरू करने का फैसला लिया गया है. इसके लिए नगर निगम तैयारियों में जुट गया है. गुरुवार को नगर निगम कमिश्नर किशोर कन्याल ने मछली घर का निरीक्षण किया और साफ सफाई के निर्देश दिए. नगर निगम कमिश्नर का कहना है कि, नए साल में इसे शुरू कर दिया जाएगा और सैलानियों को अलग-अलग प्रकार की रंग बिरंगी मछलियां देखने को मिलेगी.
मछली घर की व्यवस्थाएं दुरुस्त: नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल ने बुधवार को फूलबाग स्थित बोट क्लब, गांधी उद्यान और जलविहार स्थित पार्क का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बोट क्लब में शुरू किए थैला बैंक का निरीक्षण किया और स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा थैले तैयार करने का काम देखा(Gwalior fish house in boat house start). उन्होंने बोट क्लब में बनाए गए मछली घर को दोबारा शुरू करने के लिए नोडल अधिकारी शिशिर श्रीवास्तव को निर्देश दिए कि नए वर्ष से पहले मछली घर की व्यवस्थाएं दुरुस्त कर नए साल से इसे शुरू कर दिया जाए.
इंदौर में अब यहां मिलेंगी अलग-अलग प्रजातियों की मछली, देखें VIDEO
जल्द शुरू होगा बोट कल्ब और मछली घर: कमिश्नर किशोर कन्याल ने कहा कि, इस मछली घर में लगभग 20 से 25 प्रकार की रंग बिरंगी मछलियां लाईं जाएंगी. इसके साथ ही स्वर्ण रेखा नदी पर बंद पड़ी बोट क्लब को भी दोबारा से शुरू करने का आदेश दिया गया है. कमिश्नर का कहना है कि, स्वर्ण रेखा नदी पर स्थित बोट क्लब ग्वालियर की अलग पहचान रखता है, लेकिन कुछ अव्यवस्थाओं के चलते यह शुरू नहीं हो पाया है(Gwalior aquarium start in new year). अब इसको शुरू करने के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई है. नए साल में सैलानी रंग बिरंगी मछलियों के अलावा बोट क्लब में घूमने का लुफ्त उठा सकेंगे.