ETV Bharat / state

Gwalior Firing: प्रेमप्रसंग मामले में बाइक सवार 2 हमलावरों ने की युवक पर फायरिंग, हालत गंभीर - प्रेमप्रसंग के मामले में ताबड़तोड़ फायरिंग

ग्वालियर में प्रेमप्रसंग के मामले में एक युवक पर फायरिंग की गई. गोलियां लगने से उसकी हालत गंभीर है. उसका इलाज जयारोग्य अस्पताल में चल रहा है. पुलिस आरोपियों को तलाश रही है. पुलिस के अनुसार हमलावर बाइक से आए थे.

Gwalior firing case of love affair
2 हमलावरों ने की युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग
author img

By

Published : Jun 10, 2023, 12:43 PM IST

ग्वालियर। शहर के ग्वालियर थाना क्षेत्र के जोशियाना मोहल्ले में एक युवक पर उस समय ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई, जब वह गली के बाहर मोमोज के ठेले पर खड़ा था. तीन गोली लगने के बाद युवक को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना में सोनू शर्मा और पवन तिवारी के नाम हमलावर के रूप में सामने आए हैं. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. घटना के पीछे प्रेमप्रसंग बताया गया है.

युवती की शादी 22 जून को : पुलिस के अनुसार यश राठौर नामक युवक का एक युवती से प्रेमप्रसंग चल रहा है. इस युवती की शादी 22 जून को निर्धारित है. यश पर इस युवती को पहले भी बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगा था. युवती के घरवाले यश राठौर को कई बार समझा चुके थे लेकिन प्रेमप्रसंग के चलते युवक-युवती पीछे हटने को तैयार नहीं थे. युवती के परिवार को शंका थी कि शादी के दौरान यश राठौर गड़बड़ कर सकता है. इसीलिए उसकी हत्या करने के इरादे से उस पर फायरिंग की गई.

ये खबरें भी पढ़ें...

गोली मारने के दोनों आरोपी फरार : शुक्रवार रात को हुई फायरिंग की इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई. पुलिस ने इस मामले में फिलहाल हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज किया है. एक आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है. युवक के परिजनों का अपोलो अस्पताल में विवाद भी हो गया. पहले उन्होंने इलाज करने की हामी भरी. बाद में उसे जयारोग्य अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ. इस मामले में सीएसपी संदीप मालवीय का कहना है कि आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है.

ग्वालियर। शहर के ग्वालियर थाना क्षेत्र के जोशियाना मोहल्ले में एक युवक पर उस समय ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई, जब वह गली के बाहर मोमोज के ठेले पर खड़ा था. तीन गोली लगने के बाद युवक को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना में सोनू शर्मा और पवन तिवारी के नाम हमलावर के रूप में सामने आए हैं. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. घटना के पीछे प्रेमप्रसंग बताया गया है.

युवती की शादी 22 जून को : पुलिस के अनुसार यश राठौर नामक युवक का एक युवती से प्रेमप्रसंग चल रहा है. इस युवती की शादी 22 जून को निर्धारित है. यश पर इस युवती को पहले भी बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगा था. युवती के घरवाले यश राठौर को कई बार समझा चुके थे लेकिन प्रेमप्रसंग के चलते युवक-युवती पीछे हटने को तैयार नहीं थे. युवती के परिवार को शंका थी कि शादी के दौरान यश राठौर गड़बड़ कर सकता है. इसीलिए उसकी हत्या करने के इरादे से उस पर फायरिंग की गई.

ये खबरें भी पढ़ें...

गोली मारने के दोनों आरोपी फरार : शुक्रवार रात को हुई फायरिंग की इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई. पुलिस ने इस मामले में फिलहाल हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज किया है. एक आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है. युवक के परिजनों का अपोलो अस्पताल में विवाद भी हो गया. पहले उन्होंने इलाज करने की हामी भरी. बाद में उसे जयारोग्य अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ. इस मामले में सीएसपी संदीप मालवीय का कहना है कि आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.