ग्वालियर। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के गुब्बारा फाटक के पास स्थित एक सेनेटरी गोदाम में बुधवार की शाम आग लग गई. फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. घना इलाका होने के कारण दमकल कर्मियों को आस पड़ोस के मकान की छत से गोदाम में चढना पड़ा. आग लगने से गोदाम में लाखों के नुकसान का अनुमान है. आग लगने का कारण फिलहाल साफ नहीं हो सका है. दुकान मालिक का कहना है कि पटाखों की वजह से यह आग लगी है.(gwalior fire accident)
लाखों का नुकसान: जानकारी के मुताबिक लोग बुधवार को भी पटाखे और रॉकेट चला रहे थे, जहां सेनेटरी हाउस के ऊपरी हिस्से में पटाखे से निकली चिंगारी ने आग को भड़का दिया. सेनेटरी हाउस के ऊपरी हिस्से में प्लास्टिक के पाइप और अन्य लकड़ी का सामान रखा था जो देखते ही देखते राख के ढेर में तब्दील हो गया. पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां जल्द ही मौके पर पहुंच गई थी. आग सेनेटरी हाउस के ऊपरी हिस्से में थी इसलिए वहां तक पानी की बौछार करने में दमकल दस्ते को काफी परेशानी आई. गनीमत रही कि इस आगजनी में किसी तरह का जनहानि नहीं हुई है. घटना के दौरान करीब 2 घंटे तक इलाके में लोग दहशत में रहे. दुकान मालिक का कहना है कि इस आगजनी में तकरीबन 5 लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है. (fire in sanitary warehouse in Gwalior) (fire warehouse in Gwalior) (Gwalior latest news)