ETV Bharat / state

Gwalior Crime कारोबारी पर रेप की FIR, युवक ने लगाया 1 करोड़ की ब्लैकमेलिंग का आरोप - रेप के दौरान बनाया वीडियो

उत्तर प्रदेश की रहने वाली एक युवती ने ग्वालियर के प्रतिष्ठित कारोबारी के बेटे पर होटल में दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं होटल मालिक के बेटे ने युवती पर ब्लैकमेलिंग पर उससे धन उगाही का प्रयास करने का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने युवती और युवक के खिलाफ क्रॉस मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में गिरफ्तारी की जाएंगी.

Gwalior  FIR lodged against businessman
कारोबारी पर रेप की FIR दर्ज
author img

By

Published : Feb 1, 2023, 6:51 PM IST

कारोबारी पर रेप की FIR दर्ज

ग्वालियर। युवती ने आरोप लगाया है कि होटल शेल्टर के मालिक देवराज गर्ग के बेटे मोहित गर्ग ने उसे 24 नवंबर 2022 को अपने होटल बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया. यह सिलसिला 31 जनवरी तक चलता रहा. वहीं, मोहित गर्ग ने बताया कि उत्तर प्रदेश की रहने वाली युवती उसे 17 जनवरी से लगातार ब्लैकमेल कर रही है. नहीं देने पर वह उसे रेप के मामले में फंसाने की धमकी दे रही थी. होटल मालिक के बेटे के हनीट्रैप में फंसने का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

रेप के दौरान बनाया वीडियो : युवती ने होटल मालिक के बेटे के खिलाफ रेप करने और वीडियो बनाकर बदनाम करने की धमकी देने का आरोप लगाया है. वहीं आरोपी युवक ने युवती के खिलाफ ब्लैकमेल कर एक करोड़ की मांग पूरी नहीं करने पर उसे फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया है. दरअसल, उत्तरप्रदेश के महोबा की युवती ने पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत की है कि वह दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी कर रही थी. मोहित गर्ग से उसकी फेसबुक पर उसकी दोस्ती हुई थी. वह ग्वालियर आकर गर्ल्स हॉस्टल में रह रही थी.

आरोपी के चाचा ने धमकी दी : युवती का कहना है कि हॉस्टल में मोहित की एंट्री नहीं थी. इसलिए मोहित ने अपने परिचित के घर में उसे कमरा दिलाया. युवती ने बताया कि हिडन कैमरे से उसका वीडियो बना लिया गया. फिर उसे वायरल कर बदनाम करने की धमकी देने लगा. फिर मोहित ने उसे शादी का ऑफर दिया, लेकिन उसको मना कर दिया. मोहित के चाचा विनायक गुप्ता ने उसे होटल विनायक में बुलाकर शहर छोड़ देने की धमकी दी. मोहित की युवती फेसबुक फ्रेंड थी, ज्यादा संपर्क नहीं था. लेकिन वह ब्लैकमेलिंग करने लगी. 28 जनवरी को युवती अपनी सहेली के साथ इंदरगंज पर आई और मिलने बुलाया.

Gwalior Crime News: सफाई कर्मी महिला से गैंगरेप, 1 साल से ब्लैकमेल कर बना रहे थे हवस का शिकार

केस में फंसाने की धमकी : आरोप है कि युवती ने एक लाख रुपए नहीं देने पर केस में फंसाने की धमकी दी और फिर उसी दिन बातचीत की रिकॉर्डिंग करने की तैयारी कर उसे होटल बुलाया और बातचीत कर 20 लाख में सौदा तय कर एडवांस में युवती को एक लाख रुपए देकर उसकी रिकॉर्डिंग कर ली. जब युवती को पैसे नहीं मिले तो वहां थाने पहुंची. इस बात की जानकारी युवक को लगी तो वहां भी थाने पहुंच गया और दोनों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए शिकायत की. वहीं पुलिस ने दोनों की शिकायत पर क्रॉस एक दूसरे पर मामला दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. इस मामले में सीएसपी विजय भदौरिया का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

कारोबारी पर रेप की FIR दर्ज

ग्वालियर। युवती ने आरोप लगाया है कि होटल शेल्टर के मालिक देवराज गर्ग के बेटे मोहित गर्ग ने उसे 24 नवंबर 2022 को अपने होटल बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया. यह सिलसिला 31 जनवरी तक चलता रहा. वहीं, मोहित गर्ग ने बताया कि उत्तर प्रदेश की रहने वाली युवती उसे 17 जनवरी से लगातार ब्लैकमेल कर रही है. नहीं देने पर वह उसे रेप के मामले में फंसाने की धमकी दे रही थी. होटल मालिक के बेटे के हनीट्रैप में फंसने का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

रेप के दौरान बनाया वीडियो : युवती ने होटल मालिक के बेटे के खिलाफ रेप करने और वीडियो बनाकर बदनाम करने की धमकी देने का आरोप लगाया है. वहीं आरोपी युवक ने युवती के खिलाफ ब्लैकमेल कर एक करोड़ की मांग पूरी नहीं करने पर उसे फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया है. दरअसल, उत्तरप्रदेश के महोबा की युवती ने पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत की है कि वह दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी कर रही थी. मोहित गर्ग से उसकी फेसबुक पर उसकी दोस्ती हुई थी. वह ग्वालियर आकर गर्ल्स हॉस्टल में रह रही थी.

आरोपी के चाचा ने धमकी दी : युवती का कहना है कि हॉस्टल में मोहित की एंट्री नहीं थी. इसलिए मोहित ने अपने परिचित के घर में उसे कमरा दिलाया. युवती ने बताया कि हिडन कैमरे से उसका वीडियो बना लिया गया. फिर उसे वायरल कर बदनाम करने की धमकी देने लगा. फिर मोहित ने उसे शादी का ऑफर दिया, लेकिन उसको मना कर दिया. मोहित के चाचा विनायक गुप्ता ने उसे होटल विनायक में बुलाकर शहर छोड़ देने की धमकी दी. मोहित की युवती फेसबुक फ्रेंड थी, ज्यादा संपर्क नहीं था. लेकिन वह ब्लैकमेलिंग करने लगी. 28 जनवरी को युवती अपनी सहेली के साथ इंदरगंज पर आई और मिलने बुलाया.

Gwalior Crime News: सफाई कर्मी महिला से गैंगरेप, 1 साल से ब्लैकमेल कर बना रहे थे हवस का शिकार

केस में फंसाने की धमकी : आरोप है कि युवती ने एक लाख रुपए नहीं देने पर केस में फंसाने की धमकी दी और फिर उसी दिन बातचीत की रिकॉर्डिंग करने की तैयारी कर उसे होटल बुलाया और बातचीत कर 20 लाख में सौदा तय कर एडवांस में युवती को एक लाख रुपए देकर उसकी रिकॉर्डिंग कर ली. जब युवती को पैसे नहीं मिले तो वहां थाने पहुंची. इस बात की जानकारी युवक को लगी तो वहां भी थाने पहुंच गया और दोनों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए शिकायत की. वहीं पुलिस ने दोनों की शिकायत पर क्रॉस एक दूसरे पर मामला दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. इस मामले में सीएसपी विजय भदौरिया का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.