ETV Bharat / state

FIR Against Gyanendra Awasthi: 50% कमीशन वाले वायरल पत्र पर ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने केस किया दर्ज, बीजेपी की छवि धूमिल करने के थे आरोप - 50 प्रतिशत कमीशन वाला ट्वीट

50% कमीशन वाले वायरल पत्र पर ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस ने ज्ञानेंद्र अवस्थी के खिलाफ मामला दर्ज किया है, बता दें कि बीजेपी ने कांग्रेस पर पार्टी की छवि धूमिल करने का लगाया आरोप था.

FIR Against Gyanendra Awasthi
ज्ञानेंद्र अवस्थी के खिलाफ मामला दर्ज
author img

By

Published : Aug 12, 2023, 10:13 PM IST

Updated : Aug 12, 2023, 11:06 PM IST

ज्ञानेंद्र अवस्थी पर मामला दर्ज

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में बीते शुक्रवार को लघु एवं मध्यम श्रेणी संविदाकार संघ का वायरल होने के मामले में आज ग्वालियर में क्राइम क्राइम ब्रांच में मामला दर्ज कर लिया है, यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बीजेपी के जिला कार्यकारिणी सदस्य पंकज पालीवाल ने पुलिस से शिकायत की के इस पत्र के जरिए सरकार की छवि को धूमिल किया जा रहा है. इस शिकायत पर आज क्राइम ब्रांच पुलिस ने आरोपी ज्ञानेंद्र अवस्थी और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 420 469 में मामला दर्ज कर लिया है, पुलिस ने बताया कि इस मामले में जांच जारी है और आरोपी की तलाश की जा रही है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पत्र: बता दें कि शुक्रवार को लघु एवं मध्यम श्रेणी संविदा संविदाकार संघ का पत्र का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया, इस पत्र के जरिए ज्ञानेंद्र अवस्थी नाम के व्यक्ति ने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को शिकायत की है कि मध्य प्रदेश में 50 फ़ीसदी कमीशन देने पर ही भुगतान मिलता है. पत्र में लिखा कि सरकार में कोई सुनने और देखने वाला नहीं है और दलाल किस्म के लोग सक्रिय हैं.

hj
hj

इसके साथ ही पत्र में हाई कोर्ट के न्यायाधीश को शिकायत करते हुए ज्ञानेंद्र अवस्थी नाम के व्यक्ति ने लिखा कि हमारा भुगतान मूल ठेकेदार को प्राप्त होने वाले भुगतान पर निर्भर करता है. मूल ठेकेदार हमें निविदा में स्वीकृत राशि का मंत्र 40% हिस्सा देकर कार्य करते हैं, कुल स्वीकृत राशि में से 50% राशि कमीशन के तौर पर बट जाती है. 10% राशि मूल ठेकेदार रखते हैं और शेष 40% में ही हमें कार्य भी करना होता है और हमें अपना परिवार भी पालन होता है आखिर हम पेटी कोंट्रक्टर कहां जाएं.

gwalior fir against gyanendra awasthi
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर शिवराज सरकार को घेरा

प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर शिवराज सरकार को घेरा: यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया और उसके बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर शिवराज सरकार को घेरा, प्रियंका गांधी ने अपनी ट्वीट में लिखा कि "मध्य प्रदेश में ठेकेदारों के संघ ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर शिकायत की है कि मध्य प्रदेश में 50% कमीशन देने पर ही भुगतान मिलता है. कर्नाटक में भ्रष्ट भाजपा की सरकार 40% कमीशन की वसूली करती थी, मध्य प्रदेश में भाजपा भ्रष्टाचार का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ कर आगे निकल गई है. कर्नाटक की जनता ने 40% कमीशन वाली सरकार को बाहर किया, अब मध्य प्रदेश की जनता 50% कमीशन वाली भाजपा सरकार को सत्ता से हटाएगी."

Read More:

ज्ञानेंद्र अवस्थी पर मामला दर्ज: प्रियंका गांधी के ट्वीट के बाद प्रदेश में हड़कंप मच गया और उसके बाद जिस व्यक्ति ज्ञानेंद्र अवस्थी ने पत्र लिखा है, उसकी तलाश शुरू की गई. लेकिन इस पत्र में न तो इसका मोबाइल नंबर है और नहीं पता लिखा है, इसके बाद भाजपा के नेताओं ने ग्वालियर पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए कहा कि "भारतीय जनता पार्टी और शिवराज सरकार की छवि को धूमिल करने का प्रयत्न किया जा रहा है, ऐसे लोगों पर तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह है." बीजेपी की शिकायत के बाद आज ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस ने ज्ञानेंद्र अवस्थी और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ग्वालियर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बताया है कि "बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने शिकायत की है कि जो बातें लिखी है वह कूट रचित है और जगह पर न तो कार्यालय है, यह पार्टी और नेताओं की छवि को धूमिल करने की कोशिश की गई. इसी शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है."

ज्ञानेंद्र अवस्थी पर मामला दर्ज

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में बीते शुक्रवार को लघु एवं मध्यम श्रेणी संविदाकार संघ का वायरल होने के मामले में आज ग्वालियर में क्राइम क्राइम ब्रांच में मामला दर्ज कर लिया है, यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बीजेपी के जिला कार्यकारिणी सदस्य पंकज पालीवाल ने पुलिस से शिकायत की के इस पत्र के जरिए सरकार की छवि को धूमिल किया जा रहा है. इस शिकायत पर आज क्राइम ब्रांच पुलिस ने आरोपी ज्ञानेंद्र अवस्थी और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 420 469 में मामला दर्ज कर लिया है, पुलिस ने बताया कि इस मामले में जांच जारी है और आरोपी की तलाश की जा रही है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पत्र: बता दें कि शुक्रवार को लघु एवं मध्यम श्रेणी संविदा संविदाकार संघ का पत्र का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया, इस पत्र के जरिए ज्ञानेंद्र अवस्थी नाम के व्यक्ति ने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को शिकायत की है कि मध्य प्रदेश में 50 फ़ीसदी कमीशन देने पर ही भुगतान मिलता है. पत्र में लिखा कि सरकार में कोई सुनने और देखने वाला नहीं है और दलाल किस्म के लोग सक्रिय हैं.

hj
hj

इसके साथ ही पत्र में हाई कोर्ट के न्यायाधीश को शिकायत करते हुए ज्ञानेंद्र अवस्थी नाम के व्यक्ति ने लिखा कि हमारा भुगतान मूल ठेकेदार को प्राप्त होने वाले भुगतान पर निर्भर करता है. मूल ठेकेदार हमें निविदा में स्वीकृत राशि का मंत्र 40% हिस्सा देकर कार्य करते हैं, कुल स्वीकृत राशि में से 50% राशि कमीशन के तौर पर बट जाती है. 10% राशि मूल ठेकेदार रखते हैं और शेष 40% में ही हमें कार्य भी करना होता है और हमें अपना परिवार भी पालन होता है आखिर हम पेटी कोंट्रक्टर कहां जाएं.

gwalior fir against gyanendra awasthi
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर शिवराज सरकार को घेरा

प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर शिवराज सरकार को घेरा: यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया और उसके बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर शिवराज सरकार को घेरा, प्रियंका गांधी ने अपनी ट्वीट में लिखा कि "मध्य प्रदेश में ठेकेदारों के संघ ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर शिकायत की है कि मध्य प्रदेश में 50% कमीशन देने पर ही भुगतान मिलता है. कर्नाटक में भ्रष्ट भाजपा की सरकार 40% कमीशन की वसूली करती थी, मध्य प्रदेश में भाजपा भ्रष्टाचार का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ कर आगे निकल गई है. कर्नाटक की जनता ने 40% कमीशन वाली सरकार को बाहर किया, अब मध्य प्रदेश की जनता 50% कमीशन वाली भाजपा सरकार को सत्ता से हटाएगी."

Read More:

ज्ञानेंद्र अवस्थी पर मामला दर्ज: प्रियंका गांधी के ट्वीट के बाद प्रदेश में हड़कंप मच गया और उसके बाद जिस व्यक्ति ज्ञानेंद्र अवस्थी ने पत्र लिखा है, उसकी तलाश शुरू की गई. लेकिन इस पत्र में न तो इसका मोबाइल नंबर है और नहीं पता लिखा है, इसके बाद भाजपा के नेताओं ने ग्वालियर पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए कहा कि "भारतीय जनता पार्टी और शिवराज सरकार की छवि को धूमिल करने का प्रयत्न किया जा रहा है, ऐसे लोगों पर तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह है." बीजेपी की शिकायत के बाद आज ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस ने ज्ञानेंद्र अवस्थी और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ग्वालियर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बताया है कि "बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने शिकायत की है कि जो बातें लिखी है वह कूट रचित है और जगह पर न तो कार्यालय है, यह पार्टी और नेताओं की छवि को धूमिल करने की कोशिश की गई. इसी शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है."

Last Updated : Aug 12, 2023, 11:06 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.