ETV Bharat / state

Gwalior Fire News: हार्डवेयर गोदाम में आधी रात को भीषण आग, परिवार के 9 लोगों ने पड़ोस की छत पर कूदकर बचाई जान

ग्वालियर के व्यस्तम इलाके दौलतगंज में आधी रात को हार्डवेयर के गोदाम में भीषण आग लग गई. ऊपरी मंजिल पर परिवार सहित सो रहे गोदाम मालिक ने हिम्मत का परिचय देते हुए सभी सदस्यों को बगल के मकान की छत से निकलकर सुरक्षित किया. आग बुझाने का काम आधी रात से सुबह तक चलता रहा. पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है.

Gwalior Fierce fire hardware godown midnight
ग्वालियर में आधी रात को हार्डवेयर के गोदाम में भीषण आग
author img

By

Published : Apr 27, 2023, 10:12 AM IST

ग्वालियर में आधी रात को हार्डवेयर के गोदाम में भीषण आग

ग्वालियर। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के दौलतगंज स्थित पूजा हार्डवेयर के गोदाम में आधी रात को आग भड़कने से लाखों रुपए के नुकसान का अंदेशा है. आग किन कारणों से लगी, इसका फ़िलहाल खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन समझा जाता है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग की ये घटना हुई है. गनीमत यह रही कि नीचे गोदाम में आग भड़क रही थी, उसके धुएं के अहसास से घर के ऊपर सो रहे मकान मालिक ने अपने परिवार के नौ सदस्यों के साथ पड़ोसी की छत के रास्ते अपने आपको बचाया. इनमें दो बच्चे भी शामिल हैं.

सुबह तक चली आग बुझाने की मशक्कत : मकान मालिक अंकित असरा ने आगजनी की सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी. पुलिस के साथ ही महाराज बाड़े से दो दमकल मौके पर पहुंच गईं. लेकिन आग इतनी विकराल थी कि दो गाड़ियों का पानी पलक झपकते ही खत्म हो गया. इसके बाद बाल भवन स्थित फायर ब्रिगेड के ऑफिस से दमकलों के आने का सिलसिला सुबह तक चलता रहा. सुबह 7 बजे तक 16 गाड़ियों के जरिए पानी से आग बुझाई जा सकी. इस दौरान स्थानीय लोग भी आग बुझाने में जुटे रहे.

धुएं की घुटन से खुली आंख : बता दें कि अंकित असरा का पूजा किचन गैलरी और हार्डवेयर का शोरूम है. यह शहर के सबसे व्यस्त इलाके दौलतगंज में स्थित है. असरा परिवार अपने के साथ ऊपरी वाले हिस्से में रहते हैं. नीचे उनका गोदाम और शोरूम है. सबसे पहले आग गोदाम में भड़की. इसके बाद आग मकान के ऊपरी हिस्से तक पहुंच गई. धुएं की घुटन से घर के लोगों की नींद खुल गई और उन्होंने गोदाम को आग में घिरा हुआ पाया. इसके बाद सबसे पहले घर के सदस्यों और बच्चों को सटे हुए मकान की छत के रास्ते से निकाला गया.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

अभी नुकसान का आकलन नहीं : फायर ब्रिगेड के अधिकारियों का कहना है कि आग नियंत्रण में कर ली गई है लेकिन अंदर आग लगने के कारण बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गई है. इसलिए वह कभी भी हादसे का सबब बन सकती है. इसलिए वहां किसी को भी फिलहाल जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है. इस आगजनी में लाखों के नुकसान का अंदेशा है. दुकान मालिक भी आग लगने के कारण और नुकसान दोनों के ही बारे में अनभिज्ञ हैं. उनका कहना है कि आग शांत होने के बाद ही नुकसान का पता लगाया जाएगा.

ग्वालियर में आधी रात को हार्डवेयर के गोदाम में भीषण आग

ग्वालियर। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के दौलतगंज स्थित पूजा हार्डवेयर के गोदाम में आधी रात को आग भड़कने से लाखों रुपए के नुकसान का अंदेशा है. आग किन कारणों से लगी, इसका फ़िलहाल खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन समझा जाता है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग की ये घटना हुई है. गनीमत यह रही कि नीचे गोदाम में आग भड़क रही थी, उसके धुएं के अहसास से घर के ऊपर सो रहे मकान मालिक ने अपने परिवार के नौ सदस्यों के साथ पड़ोसी की छत के रास्ते अपने आपको बचाया. इनमें दो बच्चे भी शामिल हैं.

सुबह तक चली आग बुझाने की मशक्कत : मकान मालिक अंकित असरा ने आगजनी की सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी. पुलिस के साथ ही महाराज बाड़े से दो दमकल मौके पर पहुंच गईं. लेकिन आग इतनी विकराल थी कि दो गाड़ियों का पानी पलक झपकते ही खत्म हो गया. इसके बाद बाल भवन स्थित फायर ब्रिगेड के ऑफिस से दमकलों के आने का सिलसिला सुबह तक चलता रहा. सुबह 7 बजे तक 16 गाड़ियों के जरिए पानी से आग बुझाई जा सकी. इस दौरान स्थानीय लोग भी आग बुझाने में जुटे रहे.

धुएं की घुटन से खुली आंख : बता दें कि अंकित असरा का पूजा किचन गैलरी और हार्डवेयर का शोरूम है. यह शहर के सबसे व्यस्त इलाके दौलतगंज में स्थित है. असरा परिवार अपने के साथ ऊपरी वाले हिस्से में रहते हैं. नीचे उनका गोदाम और शोरूम है. सबसे पहले आग गोदाम में भड़की. इसके बाद आग मकान के ऊपरी हिस्से तक पहुंच गई. धुएं की घुटन से घर के लोगों की नींद खुल गई और उन्होंने गोदाम को आग में घिरा हुआ पाया. इसके बाद सबसे पहले घर के सदस्यों और बच्चों को सटे हुए मकान की छत के रास्ते से निकाला गया.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

अभी नुकसान का आकलन नहीं : फायर ब्रिगेड के अधिकारियों का कहना है कि आग नियंत्रण में कर ली गई है लेकिन अंदर आग लगने के कारण बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गई है. इसलिए वह कभी भी हादसे का सबब बन सकती है. इसलिए वहां किसी को भी फिलहाल जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है. इस आगजनी में लाखों के नुकसान का अंदेशा है. दुकान मालिक भी आग लगने के कारण और नुकसान दोनों के ही बारे में अनभिज्ञ हैं. उनका कहना है कि आग शांत होने के बाद ही नुकसान का पता लगाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.