ग्वालियर। किसान नेता राकेश टिकैत ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि ''देश को इंडस्ट्री और उद्योगों के नाम पर लेबर कॉलोनी में तब्दील किया जा रहा है, एजुकेशन को खत्म किया जा रहा है. सरकार यूसीसी (Uniform Civil Code) की बात कर रही है लेकिन उसे जिस चीज पर सबसे पहले फोकस करना चाहिए उस पर वह ध्यान नहीं दे रही है. सरकार को सबसे पहले जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने पर जोर देना चाहिए.''
मोदी सरकार उद्योगपतियों की सरकार: राकेश टिकैत ने कहा कि ''यूसीसी से पहले सरकार को सर्व सहमति बनानी चाहिए. जब हमारा तिरंगा एक है तो सबके लिए शिक्षा भी एक होनी चाहिए. देश में असमानता की स्थिति बढ़ती जा रही है. सारी चीजों अथवा संसाधनों का सामान बंटवारा होना चाहिए. कोई साधन संपन्न है कोई विपन्नता की स्थिति से गुजर रहा है.'' उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार को बड़े उद्योगपतियों की सरकार बताया और कहा कि ''यह लोग देश को लेबर कॉलोनी में तब्दील करना चाहते हैं, जहां भी इंडस्ट्री आई है वहां एजुकेशन खत्म हो गई है.''
सस्ती लेबर का मार्केट बन जाएगा भारत: राकेश टिकैत ने कहा ''सरकार इंडस्ट्री के नाम पर दुनिया भर की फैक्ट्रियों को लगाना चाहती है. नतीजा यह होगा कि हमारा देश प्रदूषण झेलेगा, सस्ती लेबर का मार्केट हमारा देश बन जाएगा.'' कुछ फसलों के दाम बढ़ाए जाने को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि ''सरकार एमएसपी पर कोई बात नहीं कर रही है. जिन फसलों पर सरकार ने रेट बढ़ाए उस पर खरीद कौन करेगा, जब तक उस पर कानून नहीं बनता है.''
Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें |
बच्चों को शिक्षा से किया जा रहा दूर: राकेश टिकैत ने कहा कि ''देश में तानाशाही चल रही है. इसके लिए सभी को साथ मिलकर लड़ना होगा, नहीं तो देश की स्थिति बद से बदतर होती जाएगी. आज हमारे युवा नौकरियां तलाशते घूम रहे हैं, लेकिन नौकरियां नहीं है. बच्चों को शिक्षा से दूर किया जा रहा है.'' बता दें कि राकेश टिकैत जिले के डबरा कस्बे में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. वापसी में वह कुछ देर के लिए ग्वालियर स्टेशन पर रुके थे, जहां उन्होंने यह बयान दिया.