ग्वालियर/इंदौर। नगर निगम की एक लेडी अफसर रिश्वत लेते गिरफ्तार हो गईं हैं. जिले की ईओडब्ल्यू टीम ने शुक्रवार को नगर निगम के पार्क विभाग की सब इंजीनियर वर्षा मिश्रा को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. वर्षा मिश्रा ने 5 पार्कों के संधारण को लेकर हुए 1 करोड़ 72 लाख के टेंडर में पहले 5 फीसदी की रिश्वत मांगी थी. बाद में 3 फीसदी कमीशन देना तय हुआ था. इसके बाद शुरुआती बिल की राशि के कमीशन में से 5 हजार रुपए गुरुवार को ले लिए थे, जबकि 15 हजार रुपए की रिश्वत शुक्रवार को ले रहीं थीं.
MP Katni जिला चिकित्सालय के डॉक्टर को लोकायुक्त ने 15 हजार रिश्वत लेते पकड़ा
टेंडर पास करने के एवज में मांगी रिश्वत: ईओडब्ल्यू ग्वालियर की टीआई नीतू गुर्जर ने बताया कि, हमें ठेकेदार द्वारा इस मामले में जानकारी दी गई. जिसके बाद योजनबद्ध तरीके से प्लॉनिंग करते हुए लेडी इंजीनियर को गिरफ्तार किया गया. निगम दफ्तर के बाहर कार में लेडी इंजीनियर वर्षा ने जैसे ही ठेकेदार से रिश्वत के 15 हजार हाथ में लिए तो वहां पहले से मौजूद ईओडब्ल्यू की टीम ने उसे दबोच लिया. यह राशि नगर निगम के पांच पार्कों के रखरखाव के लिए पास हुए टेंडर के बिल को पास करने के एवज में ली जा रही थी. सुरेश सिंह यादव और अतुल सिंह यादव से उनके जनवरी माह के बिल 6 लाख 70 हजार के बिल पास करने के एवज में कमीशन के हिसाब से 20 हजार रुपए मांगे थे.
Jabalpur Lokayukt Raid लोकायुक्त ने सहकारिता विभाग के रीडर को 20 हजार की रिश्वत लेते दबोचा
दहेज पीड़िता महिला: इंदौर में महिला संबंधी अपराध के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. एक पीड़िता ने महिला थाने पर अपने पति के खिलाफ दहेज सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. फरियादी पेशे से डॉक्टर है, जबकि पति आईटी कंपनी में इंजीनियर के पद पर पदस्थ है. महिला का कहना है कि शादी के 4 माह बाद से ही पति उसे दहेज के लिए परेशान करने लगा था, साथ ही जब विरोध किया तो मारपीट भी करने लगा था. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.