ग्वालियर। मध्यप्रदेश में गुरुवार को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ. परीक्षा परिणाम में कई छात्र-छात्राओं ने मध्यप्रदेश में टॉप किया है तो वहीं कई ऐसे छात्र भी हैं जो इस परीक्षा परिणाम से नाखुश नजर आए. प्रदेश के कई इलाकों में ऐसी घटनाएं भी देखने को मिलीं, जिसमें छात्र-छात्राओं ने परिणाम से दुखी होकर आत्महत्या करने की कोशिश की. इसी बीच हम आपको एक ऐसे अनपढ़ आदिवासी का गीत सुनाएंगे जिसे सुनकर हार-जीत का अंतर आपके मन से दूर हो जाएगा. यह वीडियो सोशल मीडिया पर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले ग्वालियर के डीएसपी संतोष पटेल ने शेयर किया है.
जीत और हार का मजा लीजिए: डीएसपी संतोष पटेल ने लिखा है कि परिणाम को प्रणाम करना चाहिए, क्योंकि यह वर्षों की मेहनत का निष्कर्ष होता है. रिजल्ट सकारात्मक हो या नकारात्मक इसमें हमारा समर्पण व पैरेंट्स के संस्कार झलकते हैं. टॉपर्स को बधाई देने वालों की भीड़ लग जाती है और जो फेल हुआ वो अकेला पड़ जाता है. विनोद आदिवासी जो अनपढ़ हैं, उसने कभी रिजल्ट का ऐहसास नहीं किया, लेकिन वह गाने के माध्यम से बता रहा है कि जीत और हार का मजा लीजिए...थोड़ा इंतजार का मजा लीजिए.
फेल और पास का मजा लीजिए,
हरेक ऐहसास का मजा लीजिए.
साल भर की पढ़ाई उसी का परिणाम है,
कोई टॉपर हुआ कोई बदनाम है.
मिर्च और मिठास का मजा लीजिए.
हरेक ऐहसास का मजा लीजिए.
असफलता से न हों निराश: डीएसपी संतोष पटेल लिखते हैं कि फेल या कम नम्बर लाने वाले निराश न हों, धैर्य रखें और मेहनत करते रहें. उनका भी वक्त आएगा. कोई गलत कदम न उठाएं. हम परीक्षा में फेल हो सकते हैं लेकिन जिंदगी से नहीं, क्योंकि परीक्षा आती जाती रहती है. ज़िंदगी एक बार ही मिलती है. फेल होने वाला भी एकदिन टॉपर बन जाता है, जो फेल होने के बाद भी हंसता मुस्कुराता है. नाम रोशन करने वालों को बधाई और जो भविष्य में अपने, माता पिता व जिले का नाम रोशन करेंगे उनको तहे दिल से शुभकामनाएं.
Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें |
सुर्खियों में बने रहते हैं डीएसपी संतोष पटेल: गौरतलब है कि इन दिनों सोशल मीडिया पर ग्वालियर में पदस्थ डीएसपी संतोष पटेल सोशल मीडिया छाए हुए हैं. वह अपनी सकारात्मक पुलिस के अलावा लोगों की मदद करने में सबसे आगे हैं. लगातार अपनी ड्यूटी के अलावा लोगों की मदद करते हैं और यही कारण है कि सोशल मीडिया पर उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है. अभी हाल में ही डीएसपी संतोष पटेल ने एक बीमार ग्रस्त आदिवासी को अस्पताल पहुंचाया और इस मामले में खुद मुख्यमंत्री सीएम शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह ने संज्ञान लिया और उन्होंने इलाज कराने की पूरी जिम्मेदारी ली. वह अस्पताल में भर्ती हैं और उसका इलाज चल रहा है.