ग्वालियर। ग्वालियर संभाग के ADG डी. श्रीनिवास वर्मा ने पुलिस का सिंघम रूप दिखाया है. इसके तहत डबरा थाना प्रभारी पर विभाग का एक्शन देखने को मिला है. मामला उस घटना से जुड़ा है, जिसमें रेलवे इंजीनियर को एक होटल में महिला के साथ पकड़ा गया था. इंजीनियर से पैसे लेकर डबरा थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह सिकरवार ने उसे छोड़ दिया था. इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की गई थी. विभागीय जांच में दोषी साबित होने के बाद थाना प्रभारी को ADG ने उपनिरीक्षक के रूप में डिमोट कर दिया है.
विभागीय जांच में दोषी करार: जिले के डबरा में बीते दिनों रेलवे इंजीनियर को महिला के साथ संदिग्ध हालात में होटल से पकड़ा गया था. तत्कालीन थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह सिकरवार ने घूस लेने के बाद उसे छोड़ दिया. इस बात की शिकायत मिलते ही थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह सिकरवार पर विभागीय जांच बैठा दी गई. इसमें दोषी सिद्ध होने पर ग्वालियर संभाग के ADG डी. श्रीनिवास वर्मा ने आरोपी थाना प्रभारी का 1 साल के लिए डिमोशन करते हुए उसे उपनिरीक्षक बना दिया.
पुलिस से मिलती-जुलती ये खबरें जरूर पढ़ें.. |
2 थाना प्रभारी और एक SI की वेतन वृद्धि रोकी: सिकरवार के साथ-साथ 2 थाना प्रभारी और एक SI की वेतन वृद्धि भी रोकी गई है. बताया जा रहा है कि इन पर भी विभागीय जांच चल रही थी. दोष सिद्ध होने के बाद इन पर यह कार्रवाई की गई है. इस मामले को लेकर जब एडीजी डी. श्रीनिवास वर्मा से बातचीत हुई तो उन्होंने फोन पर बताया कि कुछ इंस्पेक्टरों की विभागीय जांच चल रही थी. इसका निराकरण किया गया है.