ग्वालियर। शहर के गिरवाई थाना क्षेत्र के आगरा मुंबई राजमार्ग पर स्थित एक होटल में विवाहिता का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है. आशंका है कि महिला ने आत्महत्या की है. बताया जा रहा है कि मृतक महिला लाली कुशवाह किसी गोविंद सिंह पाल के साथ होटल आई थी. महिला गुढ़ा गुड़ी का नाका क्षेत्र में रहती है और उसके पति का नाम शिवचरण उर्फ नीरज कुशवाह है. दो बच्चों की मां लाली कुशवाह किन परिस्थितियों में होटल पहुंची, होटल के कमरे में खुद को बंद कर किन हालातों में उसने आत्महत्या की, इसे लेकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.
होटल में महिला ने की आत्महत्या: पुलिस ने इस मामले में उसके कथित प्रेमी गोविंद सिंह पाल को हिरासत में ले लिया है. गोविंद सिंह जिले के चीनौर गांव का रहने वाला है. लाली से उसकी काफी पुरानी पहचान है. घटना के समय गोविंद सिंह पाल कमरे में नहीं था, महिला ने होटल के कमरे का दरवाजा बंद कर आत्महत्या कर ली. दोपहर बाद जब गोविंद सिंह पाल होटल के कमरे में पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद मिला, उसने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से जब कोई आहट नहीं मिली तो उसे कुछ आशंका हुई. उसने होटल के स्टाफ को वहां बुलाया. होटल के स्टाफ को भी कुछ अनहोनी का अंदेशा हुई, इसके बाद गिरवाई पुलिस थाने को सूचना भेजी गई.
Also Read: अपराध से जुड़ी अन्य खबरों को यहां पढ़ें |
महिला का प्रेमी से हुआ था विवाद: गिरवाई पुलिस मौके पर पहुंची और होटल के कमरे का दरवाजा तोड़ा, अंदर का नजारा देखकर पुलिस भी हैरान रह गई. महिला लीला कुशवाह का शव पड़ा हुआ था. पुलिस ने मौके पर उसके परिवार और पति को बुलाया. जबकि कथित प्रेमी गोविंद सिंह पाल वह भी वहां मौजूद था. चर्चा है कि होटल में गोविंद और लाली में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. तनातनी के बीच गोविंद सिंह होटल के कमरे से निकल गया था, इस बीच लाली ने तनाव में आकर आत्महत्या कर ली. गिरवाई थाना पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है, मामले में जांच पड़ताल की जा रही है.