ETV Bharat / state

Gwalior Crime News: फिल्मी स्टाइल में डॉक्टर का अपहरण कर लाखों की रकम वसूली, बदमाशों का 2 दिन बाद भी नहीं लगा सुराग - Doctor robbed in Gwalior

ग्वालियर में फिल्मी स्टाइल में चार बदमाशों ने डॉक्टर प्रमोद पहाड़िया का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया. बदमाशों ने उन्हें छोड़ने के लिए 40 लाख रुपए का इंतजाम करने के लिए कहा है. हालांकि, डॉक्टर ने 4 लाख रुपए देकर अपनी जान बचाई. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.

Gwalior Thatipur Police Station
ग्वालियर थाटीपुर पुलिस थाना
author img

By

Published : Jul 22, 2023, 9:04 PM IST

ग्वालियर में डॉक्टर का अपहरण कर लूट

ग्वालियर। शहर के थाटीपुर इलाके में गुरुवार की रात को अज्ञात बदमाशों ने डॉक्टर को अगवा कर उनसे लाखों की रकम वसूली ली. पुलिस को दो दिन बाद भी बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस ने आसपास के क्षेत्र के कई सीसीटीवी फुटेज चेक किए लेकिन, बदमाशों के बारे में कोई ठोस सबूत सामने नहीं आया है. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही बदमाशों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा. पुलिस उन खातों की भी तलाश कर रही है, जिनमें कुछ पैसा डॉक्टर के परिजनों ने भी ट्रांसफर कराया है. ग्वालियर में इस तरह की यह पहली वारदात बताई गई है, जिसमें एक व्यक्ति को उसी की कार में अगवा कर बदमाश शहर भर में इधर-उधर घुमाते रहे. उससे फोन और गूगल पे के जरिए चार लाख रुपए वसूल लिए.

ऐसे हुआ डॉक्टर का अपहरण: दरअसल थाटीपुर थाना क्षेत्र के मोहन नगर निवासी डॉ. प्रमोद पहाड़िया अपने क्लीनिक से घर खाना खाने के लिए जा रहे थे. वह जब सुरेश नगर के लिए मुड़ रहे थे तभी एक बाइक उनकी कार से टकरा गई. बाइक पर तीन युवक सवार थे. डॉक्टर कुछ समझ पाते उससे पहले बाइक सवारों ने उन पर कार में घुसकर काबू पा लिया. एक ने डॉक्टर पर पिस्टल अड़ा दी. डॉक्टर को उनकी ही कार में अपहरण कर बंधक बना लिया. पिस्टल अड़ाने वाला बदमाश ड्राइविंग सीट पर आ गया और दो बदमाश डॉक्टर के आसपास बैठ गए. गाड़ी चालू कर सड़क पर घुमात रहे.

डॉक्टर ने 4 लाख रुपये देकर बचाई जान: बदमाशों ने डॉक्टर को जान से मारने की धमकी देते हुए 40 लाख रुपए की डिमांड की. लेकिन डॉक्टर के पास इतनी बड़ी रकम नहीं थी. बदमाशों ने डॉक्टर से उसके पिता को कॉल करवाया और बताया कि कोई अभी घर आएगा, उसे इतने पैसे दे देना. करीब तीन घंटे के बाद बाइक से एक युवक डॉक्टर के पिता के पास पहुंचा और कैश लेकर निकल आया. इसके बाद देर रात बदमाश डॉक्टर को कार में छोड़कर फरार हो गए. जिसके बाद डॉक्टर सीधे थाने पहुंचा. उसने पुलिस को पूरी घटना बताई और शिकायत की. पुलिस ने शिकायत के बाद घटना स्थल से लेकर जहां-जहां उसे घुमाया वहां तक के CCTV कैमरे खंगाल रही है. फिलहाल पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत पर 4 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

ये खबरें भी पढ़ें...

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस: ग्वालियर के थाना प्रभारी विनय शर्मा ने बताया कि "डॉक्टर प्रमोद पहाड़िया ने थाने में आकर रिपोर्ट की है. चार अज्ञात बदमाशों द्वारा डॉक्टर का अपहरण कर 4 लाख रुपये की वसूली कर ली है. पुलिस ने संज्ञान पर लेकर तुरंत आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पैसे वसूली को लेकर डॉक्टर प्रमोद पहाड़िया किडनैप किया है ऐसा उनका कहना है."

ग्वालियर में डॉक्टर का अपहरण कर लूट

ग्वालियर। शहर के थाटीपुर इलाके में गुरुवार की रात को अज्ञात बदमाशों ने डॉक्टर को अगवा कर उनसे लाखों की रकम वसूली ली. पुलिस को दो दिन बाद भी बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस ने आसपास के क्षेत्र के कई सीसीटीवी फुटेज चेक किए लेकिन, बदमाशों के बारे में कोई ठोस सबूत सामने नहीं आया है. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही बदमाशों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा. पुलिस उन खातों की भी तलाश कर रही है, जिनमें कुछ पैसा डॉक्टर के परिजनों ने भी ट्रांसफर कराया है. ग्वालियर में इस तरह की यह पहली वारदात बताई गई है, जिसमें एक व्यक्ति को उसी की कार में अगवा कर बदमाश शहर भर में इधर-उधर घुमाते रहे. उससे फोन और गूगल पे के जरिए चार लाख रुपए वसूल लिए.

ऐसे हुआ डॉक्टर का अपहरण: दरअसल थाटीपुर थाना क्षेत्र के मोहन नगर निवासी डॉ. प्रमोद पहाड़िया अपने क्लीनिक से घर खाना खाने के लिए जा रहे थे. वह जब सुरेश नगर के लिए मुड़ रहे थे तभी एक बाइक उनकी कार से टकरा गई. बाइक पर तीन युवक सवार थे. डॉक्टर कुछ समझ पाते उससे पहले बाइक सवारों ने उन पर कार में घुसकर काबू पा लिया. एक ने डॉक्टर पर पिस्टल अड़ा दी. डॉक्टर को उनकी ही कार में अपहरण कर बंधक बना लिया. पिस्टल अड़ाने वाला बदमाश ड्राइविंग सीट पर आ गया और दो बदमाश डॉक्टर के आसपास बैठ गए. गाड़ी चालू कर सड़क पर घुमात रहे.

डॉक्टर ने 4 लाख रुपये देकर बचाई जान: बदमाशों ने डॉक्टर को जान से मारने की धमकी देते हुए 40 लाख रुपए की डिमांड की. लेकिन डॉक्टर के पास इतनी बड़ी रकम नहीं थी. बदमाशों ने डॉक्टर से उसके पिता को कॉल करवाया और बताया कि कोई अभी घर आएगा, उसे इतने पैसे दे देना. करीब तीन घंटे के बाद बाइक से एक युवक डॉक्टर के पिता के पास पहुंचा और कैश लेकर निकल आया. इसके बाद देर रात बदमाश डॉक्टर को कार में छोड़कर फरार हो गए. जिसके बाद डॉक्टर सीधे थाने पहुंचा. उसने पुलिस को पूरी घटना बताई और शिकायत की. पुलिस ने शिकायत के बाद घटना स्थल से लेकर जहां-जहां उसे घुमाया वहां तक के CCTV कैमरे खंगाल रही है. फिलहाल पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत पर 4 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

ये खबरें भी पढ़ें...

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस: ग्वालियर के थाना प्रभारी विनय शर्मा ने बताया कि "डॉक्टर प्रमोद पहाड़िया ने थाने में आकर रिपोर्ट की है. चार अज्ञात बदमाशों द्वारा डॉक्टर का अपहरण कर 4 लाख रुपये की वसूली कर ली है. पुलिस ने संज्ञान पर लेकर तुरंत आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पैसे वसूली को लेकर डॉक्टर प्रमोद पहाड़िया किडनैप किया है ऐसा उनका कहना है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.