ETV Bharat / state

Gwalior Crime News: इंसानियत शर्मसार! जिस नाबालिग की रुकवाई शादी, कुछ महीने बाद उसी दलित लड़की को बनाया हवस का शिकार - आरोपी ने कुछ महीने पहले रुकवाई थी नाबालिग की शादी

ग्वालियर जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ एक युवक ने रेप किया. युवक के साथ दो और लोग मौजूद थे, लेकिन वे कमरे के बाहर पहरा दे रहे थे. बता दें जिस युवक ने नाबालिग के साथ रेप किया. उसी ने कुछ महीने पहले उस लड़की का बाल विवाह रुकवाया था.

Gwalior Crime News
क्राइम न्यूज
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 14, 2023, 4:23 PM IST

नाबालिग से रेप

ग्वालियर। शहर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के बाथम मोहल्ले में रहने वाली एक नाबालिग दलित लड़की के साथ पड़ोसी युवकों ने न सिर्फ उसका अपहरण किया, बल्कि उसके साथ बलात्कार भी किया. बाद में आरोपी लड़की को धमकाते हुए फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए जल्द ही बदमाशों की धर पकड़ कर ली और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. खास बात यह है कि आरोपियों में दो सगे भाई हैं. जबकि एक उनका सहयोगी बताया गया है. पुलिस ने लड़की की शिकायत पर पड़ोसी आरोपियों के खिलाफ बलात्कार अपहरण पॉक्सो एक्ट और धमकाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

किशोरी के साथ रेप: खास बात यह है कि एक आरोपी ने चार महीने पहले इस नाबालिग लड़की की शादी को जिला प्रशासन से शिकायत कर रुकवा दिया था. जबकि लड़की की विधवा मां किसी तरह अपनी लड़की के हाथ पीले करना चाह रही थी. दरअसल पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के बाथम मोहल्ला निवासी 17 साल की किशोरी को बाथम मोहल्ला निवासी युवक उसके दो भाई और साथी ने नाबालिग को किसी बात पर धमकाया था. इसे लेकर नाबालिग लड़की उन्हें समझाने के लिए आरोपियों के घर पर गई थी. वहां तीनों आरोपी उसे धमकाकर अपने घर के एक कमरे में ले गए. यहां युवक ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जबकि उसका भाई और साथी कमरे के बाहर खड़े होकर पहरा देते रहे.

ये भी पढ़ें...

आरोपी ने ही रुकवाया था, पीड़िता का बाल विवाह: जब किशोरी आरोपियों के चुंगल से छूटी तो अपने घर पहुंचकर अपनी मां को पड़ोसी की करतूत बताई. इसके बाद मां उसे लेकर थाने पहुंची और तीनों आरोपियों की शिकायत की. पुलिस ने तीनो आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार लिया और उन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है. बता दें एक युवक ने लड़की के साथ कमरे में ही दुष्कर्म किया. जबकि उसका भाई और दोस्त कमरे के बाहर बैठे रहे. आरोपियों में दोनों सगे भाई धर्म विशेष से हैं. वहीं खास बात यह है कि गिरफ्तार आरोपियों में से एक आरोपी जो धर्म विशेष का है, ने जून माह में मुरार क्षेत्र में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में जब किशोरी की शादी की जा रही थी. उसी समय महिला बाल विकास विभाग की टीम को समारोह में पहुंचाकर इस नाबालिग की शादी रुकवा दी थी.

नाबालिग से रेप

ग्वालियर। शहर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के बाथम मोहल्ले में रहने वाली एक नाबालिग दलित लड़की के साथ पड़ोसी युवकों ने न सिर्फ उसका अपहरण किया, बल्कि उसके साथ बलात्कार भी किया. बाद में आरोपी लड़की को धमकाते हुए फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए जल्द ही बदमाशों की धर पकड़ कर ली और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. खास बात यह है कि आरोपियों में दो सगे भाई हैं. जबकि एक उनका सहयोगी बताया गया है. पुलिस ने लड़की की शिकायत पर पड़ोसी आरोपियों के खिलाफ बलात्कार अपहरण पॉक्सो एक्ट और धमकाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

किशोरी के साथ रेप: खास बात यह है कि एक आरोपी ने चार महीने पहले इस नाबालिग लड़की की शादी को जिला प्रशासन से शिकायत कर रुकवा दिया था. जबकि लड़की की विधवा मां किसी तरह अपनी लड़की के हाथ पीले करना चाह रही थी. दरअसल पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के बाथम मोहल्ला निवासी 17 साल की किशोरी को बाथम मोहल्ला निवासी युवक उसके दो भाई और साथी ने नाबालिग को किसी बात पर धमकाया था. इसे लेकर नाबालिग लड़की उन्हें समझाने के लिए आरोपियों के घर पर गई थी. वहां तीनों आरोपी उसे धमकाकर अपने घर के एक कमरे में ले गए. यहां युवक ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जबकि उसका भाई और साथी कमरे के बाहर खड़े होकर पहरा देते रहे.

ये भी पढ़ें...

आरोपी ने ही रुकवाया था, पीड़िता का बाल विवाह: जब किशोरी आरोपियों के चुंगल से छूटी तो अपने घर पहुंचकर अपनी मां को पड़ोसी की करतूत बताई. इसके बाद मां उसे लेकर थाने पहुंची और तीनों आरोपियों की शिकायत की. पुलिस ने तीनो आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार लिया और उन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है. बता दें एक युवक ने लड़की के साथ कमरे में ही दुष्कर्म किया. जबकि उसका भाई और दोस्त कमरे के बाहर बैठे रहे. आरोपियों में दोनों सगे भाई धर्म विशेष से हैं. वहीं खास बात यह है कि गिरफ्तार आरोपियों में से एक आरोपी जो धर्म विशेष का है, ने जून माह में मुरार क्षेत्र में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में जब किशोरी की शादी की जा रही थी. उसी समय महिला बाल विकास विभाग की टीम को समारोह में पहुंचाकर इस नाबालिग की शादी रुकवा दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.