ETV Bharat / state

ग्वालियर में दलित किशोरी का अपहरण कर किया गैंगरेप, आरोपियों में विधायक का रिश्तेदार भी शामिल - ग्वालियर में नाबालिग से गैंगरेप

Gwalior Rape Case: ग्वालियर में एक दलित नाबालिग किशोरी का अपहरण कर उसके साथ रेप किया गया. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों को पकड़ लिया है.

Gwalior Rape Case
क्राइम न्यूज
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 26, 2023, 10:41 PM IST

दलित किशोरी का अपहरण कर किया गैंगरेप

ग्वालियर। दलित नाबालिग किशोरी का अपहरण करके चार लोगों ने न सिर्फ उसके साथ गैंगरेप किया, बल्कि आरोपियों ने लड़की के साथ अप्राकृतिक कृत्य भी किया. किसी तरह लड़की अपराधियों के चंगुल से छूटी और उसने इस मामले की शिकायत अपने घर के लोगों से की. इसके बाद शनिवार को पुरानी छावनी पुलिस ने दलित उत्पीड़न, दुष्कर्म पॉक्सो एक्ट मारपीट और धमकाने जैसी संगीन धाराओं के तहत आरोपी रामू कुशवाह, अरविंद कुशवाह, छोटे खान और उसके एक अन्य साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी फिलहाल नहीं हो सकी है. पुलिस उनकी तलाश में मुरैना भेजी गई है.

17 साल की किशोरी से किया रेप: पता चला है कि एक आरोपी से लड़की की पहचान फेसबुक के जरिए हुई थी. दोनों एक दूसरे को एक साल से जानते थे. इसलिए लड़की उसके बुलाने पर चली गई थी, लेकिन उसे नहीं पता था कि यह लोग गैंगरेप जैसी संगीन वारदात को अंजाम देंगे. आरोपियों में एक सुमावली के विधायक का नजदीकी रिश्तेदार भी शामिल है. घटना बीती 21 नवंबर शाम की है. जब स्टोन पार्क मोतीझील क्षेत्र में रहने वाली 17 साल की किशोरी अपने फेसबुक फ्रेंड के बुलावे पर पानी के प्लांट मोतीझील के पास पहुंची थी. उसे इन बदमाशों ने अगवा कर लिया और उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया. लड़की के साथ अप्राकृतिक कृत्य भी बदमाशों ने किया.

यहां पढ़ें...

पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा: घटना की शिकायत पुलिस में देर से करने के पीछे पता चला है की लड़की के घर वाले बदनामी के डर से इस मामले की चर्चा कहीं करना नहीं चाह रहे थे, लेकिन इतना संगीन मामला होने के बाद जब उन्हें नजदीकी लोगों ने सलाह दी तो वे प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए तैयार हो गए. इनमें आरोपियों में रामू कुशवाह अरविंद कुशवाह मुरैना के मौजूदा एक विधायक के नजदीकी रिश्तेदार बताए गए है. जबकि छोटे खान और उसके साथी के बैकग्राउंड को भी पुलिस पता कर रही है. इस बीच लड़की का मेडिकल भी कराया गया है. जिसमें प्राथमिक रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि की गई है.

दलित किशोरी का अपहरण कर किया गैंगरेप

ग्वालियर। दलित नाबालिग किशोरी का अपहरण करके चार लोगों ने न सिर्फ उसके साथ गैंगरेप किया, बल्कि आरोपियों ने लड़की के साथ अप्राकृतिक कृत्य भी किया. किसी तरह लड़की अपराधियों के चंगुल से छूटी और उसने इस मामले की शिकायत अपने घर के लोगों से की. इसके बाद शनिवार को पुरानी छावनी पुलिस ने दलित उत्पीड़न, दुष्कर्म पॉक्सो एक्ट मारपीट और धमकाने जैसी संगीन धाराओं के तहत आरोपी रामू कुशवाह, अरविंद कुशवाह, छोटे खान और उसके एक अन्य साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी फिलहाल नहीं हो सकी है. पुलिस उनकी तलाश में मुरैना भेजी गई है.

17 साल की किशोरी से किया रेप: पता चला है कि एक आरोपी से लड़की की पहचान फेसबुक के जरिए हुई थी. दोनों एक दूसरे को एक साल से जानते थे. इसलिए लड़की उसके बुलाने पर चली गई थी, लेकिन उसे नहीं पता था कि यह लोग गैंगरेप जैसी संगीन वारदात को अंजाम देंगे. आरोपियों में एक सुमावली के विधायक का नजदीकी रिश्तेदार भी शामिल है. घटना बीती 21 नवंबर शाम की है. जब स्टोन पार्क मोतीझील क्षेत्र में रहने वाली 17 साल की किशोरी अपने फेसबुक फ्रेंड के बुलावे पर पानी के प्लांट मोतीझील के पास पहुंची थी. उसे इन बदमाशों ने अगवा कर लिया और उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया. लड़की के साथ अप्राकृतिक कृत्य भी बदमाशों ने किया.

यहां पढ़ें...

पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा: घटना की शिकायत पुलिस में देर से करने के पीछे पता चला है की लड़की के घर वाले बदनामी के डर से इस मामले की चर्चा कहीं करना नहीं चाह रहे थे, लेकिन इतना संगीन मामला होने के बाद जब उन्हें नजदीकी लोगों ने सलाह दी तो वे प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए तैयार हो गए. इनमें आरोपियों में रामू कुशवाह अरविंद कुशवाह मुरैना के मौजूदा एक विधायक के नजदीकी रिश्तेदार बताए गए है. जबकि छोटे खान और उसके साथी के बैकग्राउंड को भी पुलिस पता कर रही है. इस बीच लड़की का मेडिकल भी कराया गया है. जिसमें प्राथमिक रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.