ग्वालियर: जिले के महाराजपुरा थाना क्षेत्र में एक दूध वाले ने फौजी की पत्नी के साथ उस समय दुष्कर्म किया, जब वह घर में अकेली थी. इतना ही नहीं दूध वाले ने महिला के अश्लील फोटो और वीडियो भी बना लिए. इन्हीं अश्लील फोटो और वीडियो के जरिए आरोपी दूध वाला फौजी की पत्नी को पिछले 4 महीने से ब्लैकमेल कर रहा था. महिला ने जब उसकी बात नहीं मानी, तो दूध वाले ने उसके अश्लील फोटो और वीडियो पति और रिश्तेदारों को भेज दिये. परेशान होकर महिला ने आरोपी दूध वाले के खिलाफ महाराजपुरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार भी कर लिया है. आरोपी महिला के घर दूध देने आता था.
दूध वाले ने महिला के साथ किया दुष्कर्म: 13 जनवरी 2023 को जब महिला घर में अकेली थी, तब दूध वाले ने फौजी की पत्नी के साथ दुष्कर्म किया. आरोपी ने महिला के मोबाइल से कुछ अश्लील फोटोग्राफ और वीडियो भी बना लिए थे. बदनामी के डर से महिला सब कुछ सहती रही. बाद में जब आरोपी उसे अपने साथ चलने के लिए मजबूर करने लगा, तब उसने दूधवाले को स्पष्ट तौर पर मना कर दिया. बौखलाए आरोपी ने उसके अश्लील फोटो और वीडियो पति सहित अन्य रिश्तेदारों को भेज दिये. महिला का कहना है कि "जयवीर बघेल ने उसे शादी का झांसा दिया था. महाराजपुरा पुलिस ने जयवीर को गिरफ्तार कर उसके मोबाइल को भी जब्त कर लिया है."