ग्वालियर। तीन पहले देर रात्रि में झांसी रोड थाना क्षेत्र में शिवांश शर्मा जब अपने दोस्त विवेक दीक्षित के साथ कटोराताल रोड पर चौपाटी पर गया था तो वहां मौजूद कुछ बदमाशों से बाइक खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया. बदमाशों ने इस विवाद में शिवांश पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. अचानक हुए हमले से घबराकर उसका दोस्त विवेक वहां से भाग निकला. विवेक ने शिवांश के भाई आयुष को घटना की जानकारी दी. आयुष अपने दोस्त वत्सल गर्ग के साथ वहां पहुंचे और भाई को बचाने लगे तो आरोपियों ने दोनों पर चाक़ू से हमला कर दिया.
तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया : इस हमले में दोनों को गंभीर चोटें आईं. चाकू से हमला करने के बाद आरोपी भाग निकले. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस आरोपियों की तलाश में टीमें लगाईं और तीन आरोपियों पुष्पेंद्र परिहार, नरसिंह और शेरू गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. इसी दौरान जब पुलिस तीनों को लेकर बाहर निकल रही थी तो वकीलों ने उनके साथ झूमाझटकी और मारपीट कर दी. वकीलों की नाराजगी की वजह यह सामने आई कि घटना में घायल आयुष शर्मा और वत्सल गर्ग पेशे से वकील हैं.
ये खबरें भी पढ़ें... |
एकजुट होकर टूट पड़े वकील : इस मामले में सीएसपी अशोक सिंह जादौन का कहना है कि घटना में आरोपियों को कोई चोट नहीं आई.सही सलामत थाने रवाना कर दिया है. सीएसपी अशोक सिंह जादौन ने बताया कि हत्या व हत्या के प्रयास के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस जब आरोपियों को परिसर से बाहर ला रहे थे, तभी वकीलों ने आरोपियों पर हमला कर दिया. इस दौरान पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपियों को पुलिस वाहन में बैठाया और वहां से रवाना हो गए.