ग्वालियर। जिले की एक महिला ने पति पर अप्राकृतिक कृत्य करने का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि, पति ने शादी के कुछ समय बाद ऐसी हरकत करना शुरू किया था. पहले वह चुप रही, लेकिन बाद में जब प्रताड़ना बढ़ती गई तो उसने विरोध किया. मना करने पर पति उसके साथ मारपीट करने लगा. प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने हजीरा पुलिस स्टेशन में शिकायत की है. पुलिस ने अप्राकृतिक कृत्य सहित अन्य धाराओं में FIR दर्ज कर ली है.
पति की प्रताड़ना से महिला तंग: महिला की शादी 2 अक्टूबर 2022 में हुई थी. शादी के 2 माह तक तो सब ठीक चला, लेकिन 2 माह बाद पति ने उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य करना शुरू कर दिया. कुछ दिनों तक तो सहती रही, लेकिन जब पति उसके साथ प्रतिदिन गलत काम करने लगा तो उसने विरोध किया. इस पर उसे कमरे में बंद कर पीटा और कहा अगर किसी से कुछ भी कहा तो वह उसे जान से मार देगा. पत्नी ने डर और बदनामी के कारण किसी को कुछ नहीं बताया.
इस खबर से मिलती-जुलती इन खबरों को जरुर पढ़ें... |
पति के खिलाफ शिकायत दर्ज: छह माह तक वह उसे इसी तरह प्रताड़ित करता रहा. हाल ही में पत्नी ने अपने मायके में पूरी घटना बताई. मायके वाले उसे लेकर पुलिस के पास पहुंचे. हजीरा थाने में शिकायत की. हजीरा थाना पुलिस ने इस मामले की जांच कर महिला की शिकायत पर उसके पति के खिलाफ अप्राकृतिक कृत्य, मारपीट व अन्य धाराओं में FIR दर्ज कर ली है. एफआइआर दर्ज होने की खबर मिलते ही पति घर से फरार हो गया है. पुलिस तलाश में जुटी हुई है.