ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चम्बल अंचल में शेखी बघारने और झूठी शान के लिए शादी, समारोह और सार्वजनिक समारोह में हथियारों के प्रदर्शन और हर्ष फायर करने का शौक अब तक सैकड़ों निर्दोष लोगों की जान ले चुका है. पुलिस और प्रशासन द्वारा इसे रोकने के लिए की गई कड़ाई के दावों के बावजूद यह जानलेवा शौक जारी है. बीती रात से फिर एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें एक युवक भीड़भाड़ भरे एक समारोह के बीच रायफल से हवाई फायर करते नजर आ रहा है. पुलिस ने इस युवक की शिनाख्त कर ली है.
फायरिंग का वीडियो हुआ वायरल: वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि यह किसी समारोह का है. जिसमें अनेक लोग जमा है, कई लोग कुर्सियों पर बैठे हैं तो कई लोग खड़े हैं. बैठे लोगों में अनेक बुजुर्ग भी हैं. तभी भीड़ के बीच बैठा युवक अपनी माउजर रायफल लेकर खड़ा होता है और बंदूक की नाल ऊपर करके तड़ातड़ फायरिंग शुरू कर देता है. वह एक के बाद एक कई हवाई फायर करता है.
निशाना चूकने पर हो सकता था हादसा: इस वीडियो में फायरिंग के दौरान कुर्सियों पर बैठे लोगों के चेहरे पर दहशत के भाव तो नजर आ रहे हैं, लेकिन उनमें से कोई भी युवक को इस हर्ष फायर को बन्द करने के लिए नहीं कहता है. युवक एक-एक करके फायर करता रहता है, जब तक कि उसकी माउजर की मैगजीन के कारतूस खाली नहीं हो जाते. यह फायरिंग जरा सी चूक में ही जानलेवा हो सकती थी, क्योंकि फायरिंग कर रहे युवक के आसपास बड़ी संख्या में लोग खड़े थे. निशाना चूकने या जरा सा बॉडी बेलेंस बिगड़ने पर गोली किसी को भी लग सकती थी.
Also Read: |
पूर्व में हो चुकी है किशोर की मौत: अप्रैल माह में ग्वालियर के जनकगंज इलाके में एक मैरिज गार्डन में चल रहे शादी समारोह में ऐसे ही एक हर्ष फायर की घटना में निशाना चूकने से गोलीं एक 15 वर्षीय किशोर को लग गई थी, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. घटना 27 अप्रैल की है. इस मामले में सबसे बड़ी बात ये थी मृतक अपने चाचा की गोलीं का ही शिकार हुआ था. उसे गिरफ्तार भी किया गया था जिसे कल ही हाईकोर्ट से जमानत मिली है.
मामले की जांच जारी: पुलिस के अनुसार हर्ष फायर करते दिख रहा युवक विक्रम गुर्जर है और वीडियो झांसी रोड थाना इलाके के ग्राम मड़िया में आयोजित एक पारिवारिक समारोह का है. एसपी राजेश सिंह चंदेल का कहना है कि ''मामले की जांच चल रही है और आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है. आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया जा रहा है.''