ग्वालियर। मध्य प्रदेश में महिलाओं के साथ अपराध एक आम बात हो गई है. पुलिस और सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद अपराधियों का पहला टारगेट महिलाएं ही रहती हैं. ताजा मामला ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र से सामने आया है जहां एक पड़ोसी ने घर में जबरन घुसकर विवाहिता के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. घटना के बाद पीड़ित महिला ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की है और उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है. पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी है पड़ोसी युवक: बताया जा रहा है कि बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के कांटे साहब का बाग इलाके में रहने वाली 22 वर्षीय विवाहिता घर में अकेली थी और ससुराल के लोग घर से बाहर गए थे. इस बीच मौका पाकर महिला के पड़ोस में रहने वाला अरुण गोस्वामी नाम का युवक उसके घर में घुस आया और महिला के साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दी. महिला जब उससे बचते हुए कमरे की ओर भागी तो आरोपी भी उसके पीछे आ गया और कमरा बंद करके उसके साथ रेप को अंजाम दिया और मौके से भाग निकला.
पीड़िता ने खाया जहर: इस घटना के बाद महिला ने जहर खा लिया और जब परिजन घर लौटे तो महिला बेसुध हालत में मिली. इसके बाद उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया और मामले की सूचना पुलिस को दी गई है. एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने बताया है कि "पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उस पर दुष्कर्म सहित गंभीर धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया है."
एक्सिस बैंक के ऑपरेशनल मैनेजर पर मामला दर्ज: उधर, शहर की बहोड़ापुर पुलिस ने एक्सिस बैंक के ऑपरेशनल मैनेजर धीरज कुशवाह के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज किया है. एक्सिस बैंक के ऑपरेशन मैनेजर धीरज कुशवाह ने यह धोखाधड़ी करीब एक दर्जन से ज्यादा बैंक के ग्राहकों के खाते से रकम निकालकर की है. धीरज कुशवाह पिछले साल सितंबर से ही लोगों के खातों को खाली कर रहे थे. बैंक को जब इस धोखाधड़ी की भनक लगी तो आंतरिक तौर पर इसकी जांच पड़ताल शुरू की.
ये भी पढ़ें: |
फिर एक्सिस बैंक बहोड़ापुर के मैनेजर संदीप जैन पुलिस को एक आवेदन दिया जिसमें लगभग 76 लाख रुपए की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस ने इस मामले में प्रारंभिक जांच के बाद ऑपरेशन मैनेजर धीरज कुशवाह के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरू कर दी है. सीएसपी शुभा श्रीवास्तव का कहना है कि "शाखा प्रबंधक की दरखास्त पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है."