ETV Bharat / state

Gwalior Crime News: 3 बच्चों की मां की गला दबाकर हत्या, पुलिस ने प्रेमी को हिरासत में लिया - Madhya Pradesh News In Hindi

ग्वालियर के उपनगर थाना क्षेत्र में तीन बच्चों की मां की गला दबाकर हत्या कर दी गई है. इस मामले में पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर संदिग्ध प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

Gwalior Crime News
3 बच्चों की मां की गला दबाकर हत्या
author img

By

Published : Feb 19, 2023, 10:50 PM IST

ग्वालियर के सीएसपी संदीप मालवीय

ग्वालियर। जिले के उपनगर थाना क्षेत्र में महिला का गला दबाकर हत्या करने की सूचना मिली. पुलिस को जांच में महिला के शरीर पर चोटों के भी निशान मिले हैं. इस सिलसिले में संदिग्ध प्रेमी सुरेंद्र धाकड़ को हिरासत में ले लिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद संदिग्ध से पूछताछ की जाएगी. उसके बाद ही महिला की हत्या मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी. जानकारी के अनुसार महिला ग्वालियर के उपनगर थाना क्षेत्र के शील नगर में रहती थी. उसका पति भिंड के उमरी गांव का रहने वाला बताया गया है. महिला के तीन बच्चे हैं, जिनमें एक बेटा, एक बेटी अपनी नानी के घर भिंड गए हुए हैं, जबकि छोटा बेटा फैक्ट्री में काम करता है. रात को जब महिला का छोटा बेटा घर लौटा, तब उसने देखा कि कथित प्रेमी सुरेंद्र ने उसे कुछ पैसे देकर बाजार से सामान खरीदने भेज दिया. जब वह वापस लौटा तो उसकी मां गंभीर हालत में मिली. आनन-फानन में बेटे ने अपनी मां को कुछ लोगों की मदद से अस्पताल भिजवाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया.

तीन बच्चों की हत्या करने वाली बेरहम मां गिरफ्तार, इस वजह से उठाया खौफनाक कदम

पति ने लगाया ये आरोपः पुलिस को घटना की सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. एफएसएल की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया. महिला के पति का कहना है कि उसकी पत्नी की हत्या सुरेंद्र धाकड़ ने की है. सुरेंद्र धाकड़ महिला का कथित रूप से प्रेमी था और उसे धमकाते रहता था. पति का कहना है कि वह भिंड के उमरी गांव में रहता है और शिवरात्रि के मौके पर कांवर भरने गया था. बेटे की सूचना पर उसे पत्नी की हत्या की जानकारी मिली है. वहीं, पुलिस इस मामले में कथित प्रेमी सुरेंद्र धाकड़ को हिरासत में लिया है और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Gwalior Crime News: युवती के साथ गैंगरेप, 3 युवकों पर केस दर्ज

मामले में एक संदिग्ध को किया गिरफ्तारः ग्वालियर के सीएसपी संदीप मालवीय का कहना है कि मृतका परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. सीएसपी ने कहा कि मृतका के शरीर पर चोट के निशान हैं, अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ग्वालियर के सीएसपी संदीप मालवीय

ग्वालियर। जिले के उपनगर थाना क्षेत्र में महिला का गला दबाकर हत्या करने की सूचना मिली. पुलिस को जांच में महिला के शरीर पर चोटों के भी निशान मिले हैं. इस सिलसिले में संदिग्ध प्रेमी सुरेंद्र धाकड़ को हिरासत में ले लिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद संदिग्ध से पूछताछ की जाएगी. उसके बाद ही महिला की हत्या मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी. जानकारी के अनुसार महिला ग्वालियर के उपनगर थाना क्षेत्र के शील नगर में रहती थी. उसका पति भिंड के उमरी गांव का रहने वाला बताया गया है. महिला के तीन बच्चे हैं, जिनमें एक बेटा, एक बेटी अपनी नानी के घर भिंड गए हुए हैं, जबकि छोटा बेटा फैक्ट्री में काम करता है. रात को जब महिला का छोटा बेटा घर लौटा, तब उसने देखा कि कथित प्रेमी सुरेंद्र ने उसे कुछ पैसे देकर बाजार से सामान खरीदने भेज दिया. जब वह वापस लौटा तो उसकी मां गंभीर हालत में मिली. आनन-फानन में बेटे ने अपनी मां को कुछ लोगों की मदद से अस्पताल भिजवाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया.

तीन बच्चों की हत्या करने वाली बेरहम मां गिरफ्तार, इस वजह से उठाया खौफनाक कदम

पति ने लगाया ये आरोपः पुलिस को घटना की सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. एफएसएल की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया. महिला के पति का कहना है कि उसकी पत्नी की हत्या सुरेंद्र धाकड़ ने की है. सुरेंद्र धाकड़ महिला का कथित रूप से प्रेमी था और उसे धमकाते रहता था. पति का कहना है कि वह भिंड के उमरी गांव में रहता है और शिवरात्रि के मौके पर कांवर भरने गया था. बेटे की सूचना पर उसे पत्नी की हत्या की जानकारी मिली है. वहीं, पुलिस इस मामले में कथित प्रेमी सुरेंद्र धाकड़ को हिरासत में लिया है और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Gwalior Crime News: युवती के साथ गैंगरेप, 3 युवकों पर केस दर्ज

मामले में एक संदिग्ध को किया गिरफ्तारः ग्वालियर के सीएसपी संदीप मालवीय का कहना है कि मृतका परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. सीएसपी ने कहा कि मृतका के शरीर पर चोट के निशान हैं, अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.