ETV Bharat / state

LPG Price Hike: मंहगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल, कंधे पर गैस सिलेंडर रखकर पहुंचे विधायक

महंगाई से परेशान लोग अब सरकार की नई कारगुजारी से परेशान हैं. चार दिन पहले केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपए की बढ़ोत्तरी की है. इसी के विरोध में कांग्रेस सड़क पर उतर आई है. धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध जता रही है. रविवार को ग्वालियर में शहर जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले फूलबाग चौराहे पर धरना दिया गया. धरना देने वालों का नेतृत्व जिलाध्यक्ष डॉ देवेन्द्र शर्मा कर रहे थे.

Gwalior MLA Satish Sikarwar
ग्वालियर कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार
author img

By

Published : Mar 5, 2023, 5:57 PM IST

ग्वालियर कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार

ग्वालियर। रसोई गैस की कीमतों में इजाफा करके सरकार गरीब और निम्न मध्यम वर्ग की परेशानियों को और ज्यादा बढ़ा रही है. कांग्रेस ने इसे लेकर स्थानीय फूलबाग चौराहे पर रविवार को धरना प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा और स्थानीय विधायक शामिल हुए. कांग्रेस ने केंद्र सरकार से रसोई गैस की मूल्य वृद्धि वापस लिए जाने की मांग की है.

कंधे पर सिलेंडर रखकर विरोध: ग्वालियर में रविवार को शहर जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में धरना दिया. धरने में शामिल होने कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार अपने कंधे पर सिलेंडर रखकर पहुंचे. कांग्रेस विधायक सिकरवार ने स्पष्ट किया है कि अगर केंद्र सरकार गैस कीमतों में बढ़ोत्तरी वापस नहीं लेती है तो कांग्रेस जनांदोलन करेगी.

राजनीति से जुड़ी ये खबरें जरूर पढ़ें...

मंहगाई के खिलाफ हल्लाबोल: रसोई गैस जैसी बुनियादी जरूरत में हर सिलेंडर पर 50 रुपए की मूल्य वृद्धि को लेकर कांग्रेस सड़कों पर है. कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार का कहना है कि, कांग्रेस पार्टी के नेताओं का कहना है कि, सरकार की जनविरोधी नीतियों और मंहगाई के कारण जनता की कमर टूटी गई है. केंद्र की मोदी सरकार ने लगातार घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें बढ़ा रही है. इससे लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. उन्होंने साफ कर दिया है अगर जल्दी ही सरकार सिलेंडर के बढ़े हुए दामों को वापस नहीं लिया तो कांग्रेस लोगों को अपने साथ लेकर जनांदोलन खड़ा करेगी.

ग्वालियर कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार

ग्वालियर। रसोई गैस की कीमतों में इजाफा करके सरकार गरीब और निम्न मध्यम वर्ग की परेशानियों को और ज्यादा बढ़ा रही है. कांग्रेस ने इसे लेकर स्थानीय फूलबाग चौराहे पर रविवार को धरना प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा और स्थानीय विधायक शामिल हुए. कांग्रेस ने केंद्र सरकार से रसोई गैस की मूल्य वृद्धि वापस लिए जाने की मांग की है.

कंधे पर सिलेंडर रखकर विरोध: ग्वालियर में रविवार को शहर जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में धरना दिया. धरने में शामिल होने कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार अपने कंधे पर सिलेंडर रखकर पहुंचे. कांग्रेस विधायक सिकरवार ने स्पष्ट किया है कि अगर केंद्र सरकार गैस कीमतों में बढ़ोत्तरी वापस नहीं लेती है तो कांग्रेस जनांदोलन करेगी.

राजनीति से जुड़ी ये खबरें जरूर पढ़ें...

मंहगाई के खिलाफ हल्लाबोल: रसोई गैस जैसी बुनियादी जरूरत में हर सिलेंडर पर 50 रुपए की मूल्य वृद्धि को लेकर कांग्रेस सड़कों पर है. कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार का कहना है कि, कांग्रेस पार्टी के नेताओं का कहना है कि, सरकार की जनविरोधी नीतियों और मंहगाई के कारण जनता की कमर टूटी गई है. केंद्र की मोदी सरकार ने लगातार घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें बढ़ा रही है. इससे लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. उन्होंने साफ कर दिया है अगर जल्दी ही सरकार सिलेंडर के बढ़े हुए दामों को वापस नहीं लिया तो कांग्रेस लोगों को अपने साथ लेकर जनांदोलन खड़ा करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.