ग्वालियर। विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. प्रत्याशियों द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपने नामांकन दाखिल किए जा रहे हैं. कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने ग्वालियर पूर्व से आज सोमवार को अपना नामांकन पत्र कलेक्ट्रेट पहुंचकर दाखिल किया. इस दौरान उनकी पत्नी और ग्वालियर महापौर शोभा सिकरवार, ग्वालियर जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता और उनके समर्थक यहां मौजूद रहे.
कांग्रेस बहुमत से बनाएगी सरकार: पत्रकारों से चर्चा करते हुए कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने कहा कि ''ग्वालियर की जनता इस बार बदलाव का मन बना चुकी है. कांग्रेस पार्टी मध्य प्रदेश में सरकार बनाएगी.'' ग्वालियर पूर्व से उनके खिलाफ महल से जुड़ी माया सिंह को भारतीय जनता पार्टी द्वारा उम्मीदवार बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि ''देश में अब प्रजातंत्र है, कोई महल नहीं है, कोई राजा नहीं है.'' केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा चुनाव के लिए किलेबंदी कर पोलिंग बूथ तक सेनापति तैनात किए जाने पर उन्होंने कहा कि ''जब परिणाम आएंगे तो सभी के किले ध्वस्त हो जाएंगे.''
नाम में क्या रखा, इमरती रखो या जलेबी: सतीश सिकरवार ने दावा किया कि इस बार ग्वालियर चंबल अंचल में 28 से 30 सीटें कांग्रेस जीतेगी और मध्य प्रदेश में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगी. वही मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर और पूर्व मंत्री इमरती देवी पर तंज कसते हुए कहा कि ''नाम रखने से क्या फर्क पड़ता है चाहे इमरती रखो या जलेबी.'' उन्होंने कहा कि ''ऐसा पहली बार देखने को मिला है कि सिंधिया के समर्थक ही उनका विरोध कर रहे हैं, अभी आगे देखिए क्या-क्या होता है.''