ग्वालियर। सीएम डॉ. मोहन यादव की पहली संभागीय समीक्षा बैठक में कांग्रेस ने उपेक्षा का आरोप लगाते हुए बैठक का बहिष्कार कर दिया. महापौर शोभा सिकरवार उनके पति विधायक सतीश सिकरवार, ग्रामीण क्षेत्र के विधायक साहब सिंह गुर्जर, दतिया के विधायक राजेंद्र भारती एवं सुरेश राजे सीएम की समीक्षा बैठक का बहिष्कार कर वहां से चले गए. महापौर शोभा सिकरवार का कहना था कि एक ओर सरकार नारी सम्मान की बात करती है लेकिन निगम की गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें नहीं बुलाया गया.''
महापौर को गौशाला के कार्यक्रम में नहीं बुलाया: शोभा सिकरवार ने कहा कि ''समीक्षा बैठक में जब इस मुद्दे को उठाया गया कि गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें नहीं बुलाया गया, तो सीएम डॉ. यादव ने उनकी कोई भी बात नहीं सुनी. इसलिए ऐसी बैठक में शामिल होने का कोई मतलब नहीं है.'' उनके साथ ही कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार, साहब सिंह गुर्जर, राजेंद्र भारती और सुरेश राजे भी कमिश्नर कार्यालय में आयोजित इस बैठक का बहिष्कार कर वहां से निकल गए. समीक्षा बैठक में शामिल होने आए सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि ''पूरे प्रदेश में विकास को लेकर एक अभियान चलाया गया है. उसी के तहत ग्वालियर में विकास कार्यों के साथ ही कानून व्यवस्था को लेकर बैठक बुलाई गई थी.''
Also Read: |
रोजगारोन्मुखी सेक्टरों को लेकर चर्चा: मोहन यादव ने कहा कि ''जो काम प्रगति पर हैं उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश है. प्रदेश में रोजगारोन्मुखी कार्य किस सेक्टर में कितने हो सकते हैं, अधोसंरचना के क्षेत्र में कौन से काम हो सकते हैं, इस पर भी चर्चा की गई.'' इस बैठक में ग्वालियर चंबल अंचल के सभी जनप्रतिनिधि एवं मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक वर्चुअल रूप से जुड़े थे. सीएम ने कहा कि ''प्रदेश में विकास तेजी से हो, इसे लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं.''