ग्वालियर। ग्वालियर में जिला कलेक्टर ने एक अनूठा प्रयोग कर मूर्तिकारों से गुजारिश की हैं, कि इस नवरात्रि पर बनने वाली देवी प्रतिमाओं के साथ वे लाडलियों की भी प्रतिमाएं बनाये ,ताकि उन्हें देवी पंडालों में स्थापित कर 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' का संदेश लोगों को दिया जा सके.
दरअसल ग्वालियर जिले में तमाम प्रयासों के बाद भी बेटियों के प्रति लोगों का नजरिया नहीं बदल रहा है, जिसके कारण यहां का लिंग अनुपात बिगड़ रहा है, यहां ताजा हुए सर्वे में जो आंकड़ा निकलकर सामने आया उसने प्रशासन से लेकर तमाम समाजिक संगठनों की नींद उड़ा दी है. सर्वे से मिले आंकड़े के अनुसार 1000 लड़कों पर महज 800 लड़कियां ही हैं. जिसके कारण इन हालातों को सुधारने की कोशिश के लिए जिला प्रशासन ने नवरात्रि के त्योहार का सहारा लिया है. जिसके लिये शहर के सभी मूर्तिकारों को निर्देश जारी किये गये हैं, कि वे देवी मां के साथ नन्हीं परियों की भी मूर्ति बनाकर तैयार करें. जिन्हें देवी मां की प्रतिमाओं के साथ स्थापित किया जायेगा.
जिला प्रशासन से मिले दिशा निर्देशों के बाद शहर के मूर्तिकारों ने भी देवी मां की प्रतिमाओं के साथ बेटियों की प्रतिमा बनाने का काम तेजी से शुरू कर दिया है. मूर्तिकारों ने जिला प्रशासन के इस कदम की सराहना करते हुए जिला प्रशासन के अनुरोध को सहज स्वीकार किया है.