ETV Bharat / state

अफसर पहुंचे स्कूल तो बच्चों ने बताई सच्चाई, कहा- शराब पीकर पढ़ाते हैं टीचर, बैग में लाते हैं दारू की बोतल - ग्वालियर स्कूल समाचार

मध्यप्रदेश में शिक्षा के हालात क्या हैं इसका अंदाजा ग्वालियर में ग्रामीण क्षेत्र में स्थित एक सरकारी स्कूल के बच्चों ने खुद बयां कर दिए. भितरवार के ग्राम मुसाहरी सरकारी स्कूल का निरीक्षण करने पहुंची तहसीलदार से स्कूल के बच्चों ने कहा कि, "टीचर पीकर आते हैं और बैग में शराब की बोतल तक रखते हैं.

Gwalior Children revealed truth
शराब पीकर पढ़ाते हैं टीचर
author img

By

Published : Feb 12, 2023, 7:09 AM IST

ग्वालियर। जिले के भितरवार में एसडीएम और तहसीलदार स्कूल के औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे. अधिकारी सीधे क्लासरूम में ही जाकर बच्चों ने पूछताछ करने लगे. उन्होंने टीचर के सामने ही बोला कि, ये तो शराब पीकर पढ़ाते हैं और शराब की बोतल भी अपने बैग में रखकर लाते हैं. इस दौरान सामने खड़े होकर अपनी सफाई देते रहे. वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

  • #ग्वालियर "टीचर पीकर आते हैं शराब"

    भितरवार के ग्राम मुसाहरी सरकारी स्कूल का निरीक्षण करने पहुंची तहसीलदार से स्कूल के बच्चों ने कहा कि, "टीचर पीकर आते हैं और बैग में शराब की बोतल तक रखते हैं" @JM_Scindia @ChouhanShivraj @OfficeOfKNath pic.twitter.com/ff3z76MjJ4

    — ETVBharat MadhyaPradesh (@ETVBharatMP) February 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बच्चों के साथ सवाल-जबाव: वायरल वीडियो ग्वालियर जिले के भितरवार विकास खण्ड के मुसाहरी गांव का बताया जा रहा है. दरअसल एसडीएम सीबी प्रसाद और तहसीलदार शिवानी पांडे विकास यात्रा के दौरान इस गांव में पहुंची थी तो उन्हें गांव में घुसते ही शासकीय माध्यमिक विद्यालय दिखा तो वे लोग गाड़ी रोककर सीधे उसी का निरीक्षण करने पहुंच गए. सीधे क्लासरूम में पहुंचे और उनसे सीधे सवाल जबाव करने लगे.

दारू भी पीते हैं टीचर: एसडीएम प्रसाद ने बच्चों से पूछा कि, आपके स्कूल में कितने टीचर है? तो उन्हें बताया कि, उनके यहां कुल चार टीचर पदस्थ हैं. चौथे टीचर नही आते. तहसीलदार ने बच्चो से पूछा कि तुम लोगों की पढ़ाई नही होती है? तो एक बच्ची ने चिल्लाकर कहा कि ये दारू भी पीते है तो तहसीलदार शिवानी पांडे बोली ये तो इनका चेहरा ही बता रहा है. फिर बच्चियों ने बताया कि, सर तो बैग में दारू की बोतल भी लेकर आते है. इस बीच टीचर कहते रहे कि वे तो दवा की शीशी लाते है बच्चे समझते हैं कि दारू है.

MP BJP Vikas Yatra: दमोह में विधायक को छात्राओं ने घेरा, स्कूल तक पक्की सड़क मांगी

तत्काल प्रभाव से हुई कार्रवाई: इस बीच शिक्षक ने बताया कि पालक बच्चे भेजते ही नहीं हैं. मै घर घर जाकर उनसे निवेदन करके यहां लाता हूं ताकि बच्चे आकर पढ़ें. क्लास में एक बच्चा तो ऐसा भी मिला जो स्कूल में एडमिट ही नही हुआ है. उसे भीड़ बढ़ाने के लिए लाया गया था. बच्चों ने बताया कि, टीचर तो चार है लेकिन पढ़ाते सिर्फ एक हैं. बच्चों से मिली शिकायत के बाद एसडीएम सीबी प्रसाद ने शिक्षक शिव प्रसाद रावत और शिव कुमार प्रधान को जांच के बाद तत्काल प्रभाव से वहां से हटाकर कार्यालय में अटैच कर दिया गया. इनके खिलाफ विभागीय जांच भी संस्थापित कर दी गई.

ग्वालियर। जिले के भितरवार में एसडीएम और तहसीलदार स्कूल के औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे. अधिकारी सीधे क्लासरूम में ही जाकर बच्चों ने पूछताछ करने लगे. उन्होंने टीचर के सामने ही बोला कि, ये तो शराब पीकर पढ़ाते हैं और शराब की बोतल भी अपने बैग में रखकर लाते हैं. इस दौरान सामने खड़े होकर अपनी सफाई देते रहे. वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

  • #ग्वालियर "टीचर पीकर आते हैं शराब"

    भितरवार के ग्राम मुसाहरी सरकारी स्कूल का निरीक्षण करने पहुंची तहसीलदार से स्कूल के बच्चों ने कहा कि, "टीचर पीकर आते हैं और बैग में शराब की बोतल तक रखते हैं" @JM_Scindia @ChouhanShivraj @OfficeOfKNath pic.twitter.com/ff3z76MjJ4

    — ETVBharat MadhyaPradesh (@ETVBharatMP) February 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बच्चों के साथ सवाल-जबाव: वायरल वीडियो ग्वालियर जिले के भितरवार विकास खण्ड के मुसाहरी गांव का बताया जा रहा है. दरअसल एसडीएम सीबी प्रसाद और तहसीलदार शिवानी पांडे विकास यात्रा के दौरान इस गांव में पहुंची थी तो उन्हें गांव में घुसते ही शासकीय माध्यमिक विद्यालय दिखा तो वे लोग गाड़ी रोककर सीधे उसी का निरीक्षण करने पहुंच गए. सीधे क्लासरूम में पहुंचे और उनसे सीधे सवाल जबाव करने लगे.

दारू भी पीते हैं टीचर: एसडीएम प्रसाद ने बच्चों से पूछा कि, आपके स्कूल में कितने टीचर है? तो उन्हें बताया कि, उनके यहां कुल चार टीचर पदस्थ हैं. चौथे टीचर नही आते. तहसीलदार ने बच्चो से पूछा कि तुम लोगों की पढ़ाई नही होती है? तो एक बच्ची ने चिल्लाकर कहा कि ये दारू भी पीते है तो तहसीलदार शिवानी पांडे बोली ये तो इनका चेहरा ही बता रहा है. फिर बच्चियों ने बताया कि, सर तो बैग में दारू की बोतल भी लेकर आते है. इस बीच टीचर कहते रहे कि वे तो दवा की शीशी लाते है बच्चे समझते हैं कि दारू है.

MP BJP Vikas Yatra: दमोह में विधायक को छात्राओं ने घेरा, स्कूल तक पक्की सड़क मांगी

तत्काल प्रभाव से हुई कार्रवाई: इस बीच शिक्षक ने बताया कि पालक बच्चे भेजते ही नहीं हैं. मै घर घर जाकर उनसे निवेदन करके यहां लाता हूं ताकि बच्चे आकर पढ़ें. क्लास में एक बच्चा तो ऐसा भी मिला जो स्कूल में एडमिट ही नही हुआ है. उसे भीड़ बढ़ाने के लिए लाया गया था. बच्चों ने बताया कि, टीचर तो चार है लेकिन पढ़ाते सिर्फ एक हैं. बच्चों से मिली शिकायत के बाद एसडीएम सीबी प्रसाद ने शिक्षक शिव प्रसाद रावत और शिव कुमार प्रधान को जांच के बाद तत्काल प्रभाव से वहां से हटाकर कार्यालय में अटैच कर दिया गया. इनके खिलाफ विभागीय जांच भी संस्थापित कर दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.