ETV Bharat / state

खेलते समय बच्चों के हाथ लगा खजाना, पास से गुजर रही महिला ने छीना बॉक्स - बक्से में मिले सोने चांदी के सिक्के

ग्वालियर के ग्राम विजयपुर में मिट्टी खोदते समय दो बच्चों को हाथ खजाना लग गया, लेकिन वहीं पास से गुजर रही एक महिला की नज़र इस पर पड़ी तो वह उनसे बॉक्स छीनकर ले गई. खुदाई के दौरान जमीन के अंदर से निकले बॉक्स में सोने चांदी के सिक्के और जेवरात थे. (Gwalior children found gold silver coins)

Gwalior gold silver coins found in box
ग्वालियर में बच्चों के हाथ लगा खजाना
author img

By

Published : Jan 20, 2022, 1:40 PM IST

ग्वालियर। ग्वालियर के भितरवार से एक हैरान कर देने वाली खबर आई है. यहां ग्राम विजयपुर में खेलते समय दो बच्चों के हाथ खजाना लग गया है. बच्चे मिट्टी में खुदाई कर रहे थे तभी उन्हें पीतल नुमा बंद बॉक्स मिला, खोलकर देखा तो चौंक गए, उसमें सोने चांदी के सिक्के और जेवर रखे थे. बच्चे यह बात किसी को बता पाते इससे पहले ही एक महिला की नजर उन पर पड़ गई और उनसे बच्चों से बॉक्स छीनकर अपने साथ ले गई. हालांकि, एक बच्ची ने बॉक्स से एक सोने का सिक्का निकालकर छुपा लिया था, घर जाकर उसने सारी बात परिजनों को बताई, तब इस मामले का खुलासा हुआ.

children found treasure while playing
जमीन से निकले बक्से में मिले सोने चांदी के सिक्के

आपस में भिड़े कांग्रेसीः अनूपपुर रेलवे स्टेशन के बाहर गाली-गलौज, मारपीट

महिला से पूछताछ जारी

बच्ची के परिजन महिला के घर पहुंचे और सिक्के मांगने लगे, लेकिन महिला देने में आनाकानी करने लगी. इसकी खबर उन लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को लेकर भितरवार थाने पहुंची. जहां महिला ने चांदी के सिक्के होना की बात कबूल कर ली. लेकिन बॉक्स के अंदर सोने के और क्या-क्या सामान थे वह नहीं बता रही है. थाना प्रभारी राजकुमारी का कहना है कि अभी महिला से पूछताछ की जा रही है, इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी.

(Gwalior children found gold silver coins)

ग्वालियर। ग्वालियर के भितरवार से एक हैरान कर देने वाली खबर आई है. यहां ग्राम विजयपुर में खेलते समय दो बच्चों के हाथ खजाना लग गया है. बच्चे मिट्टी में खुदाई कर रहे थे तभी उन्हें पीतल नुमा बंद बॉक्स मिला, खोलकर देखा तो चौंक गए, उसमें सोने चांदी के सिक्के और जेवर रखे थे. बच्चे यह बात किसी को बता पाते इससे पहले ही एक महिला की नजर उन पर पड़ गई और उनसे बच्चों से बॉक्स छीनकर अपने साथ ले गई. हालांकि, एक बच्ची ने बॉक्स से एक सोने का सिक्का निकालकर छुपा लिया था, घर जाकर उसने सारी बात परिजनों को बताई, तब इस मामले का खुलासा हुआ.

children found treasure while playing
जमीन से निकले बक्से में मिले सोने चांदी के सिक्के

आपस में भिड़े कांग्रेसीः अनूपपुर रेलवे स्टेशन के बाहर गाली-गलौज, मारपीट

महिला से पूछताछ जारी

बच्ची के परिजन महिला के घर पहुंचे और सिक्के मांगने लगे, लेकिन महिला देने में आनाकानी करने लगी. इसकी खबर उन लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को लेकर भितरवार थाने पहुंची. जहां महिला ने चांदी के सिक्के होना की बात कबूल कर ली. लेकिन बॉक्स के अंदर सोने के और क्या-क्या सामान थे वह नहीं बता रही है. थाना प्रभारी राजकुमारी का कहना है कि अभी महिला से पूछताछ की जा रही है, इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी.

(Gwalior children found gold silver coins)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.