ETV Bharat / state

वामपंथ को समय आने पर मिलेगा जवाब, किसान को गुमराह कर रही है विपक्ष- नरेंद्र सिंह तोमर

नये कृषि कानूनों के समर्थन में बुधवार को ग्‍वालियर में बीजेपी का किसान सम्मेलन आयोजित हुआ. सम्मेलन में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हुए.

author img

By

Published : Dec 17, 2020, 1:16 AM IST

bjp farmers conference in gwalior
वामपंथ को समय आने पर मिलेगा जवाब

ग्वालियर। कृषि कानून के समर्थन में भाजपा भी खुलकर मैदान में आ गई है. किसानाें काे इसके लाभ गिनाने के लिए किसान सम्मेलन आयाेजित किए जा रहे हैं. ग्वालियर में किसान सम्मेलन में शामिल हाेने आए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह ताेमर ने कहा कि कृषि कानून को लेकर विपक्षी दल किसानों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इस प्रयास में वह कभी सफल नहीं होंगे.

वामपंथ को समय आने पर मिलेगा जवाब

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि किसानों को कम्युनिस्ट और कांग्रेस मिलकर भ्रमित करने का काम कर रहे हैं. वामपंथी मिलकर किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर पीएम मोदी को झुकाना चाहते हैं, लेकिन हम उनको भी समय आने पर जवाब देंगे.

बात करने को तैयार है सरकार
नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि हमने आंदोलन कर रहे लोगों से बात की. हमने उन्हें किसान माना, जबकि कुछ लोगों ने कहा कि आंदोलन में किसान नहीं बल्कि वामपंथी विचारधारा के लोग हैं. यह लोग किसानों के कंधे पर बंदूक रख कर मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. किसानों से बात करने के लिए मोदी सरकार सिर झुकाकर तैयार है. कुछ लोग अगर गलत नियत से आंदोलन और किसानों को भटकाने का काम करेंगे तो सरकार उनको जबाव भी देना जानती है.

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मेरे पास तमिलनाडु आसाम के किसान मेरे पास आ रहे हैं और वह कह रहे हैं कि यह कानून किसानों के लिए कारगर साबित होगा. इस कानून में कोई भी बदलाव न किया जाए. सभी राज्यों के किसान इस बिल से संतुष्ट हैं, लेकिन पंजाब के किसानों को भ्रमित किया जा रहा हैं.

तीनों कानून किसान हित में
सम्मेलन में मौजूद बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर के नेतृत्व में ऐतिसाहिक विधेयक संसद में पारित किया गया है. बीजेपी सरकार ने 70 साल बाद किसानों को असली आर्थिक स्वतंत्रता दिलाई है. तीनों कृषि कानून किसानों के हित में हैं. सिंधिया ने कहा कि सरकार किसानों को 21वीं सदी में ले जाने के लिए प्रयासरत है. इस कानून से कृषि के क्षेत्र में नई क्रांति आएगी. उन्होंने विश्वास जताया कि मध्य प्रदेश सहित पूरे देश को इसका लाभ मिलेगा.

सीएम ने गिनाए कृषि कानून के फायदे

आयाेजन स्थल फूलबाग मैदान पर चार बड़ी एलईडी लगाई गई है. दाेपहर करीब ढाई बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चाैहान के रीवा में चल रहे आयाेजन का यह प्रसारण किया गया. जिसमें सीएम ने किसानाें काे कृषि कानून से हाेने वाले फायदे की जानकारी दी.

ग्वालियर। कृषि कानून के समर्थन में भाजपा भी खुलकर मैदान में आ गई है. किसानाें काे इसके लाभ गिनाने के लिए किसान सम्मेलन आयाेजित किए जा रहे हैं. ग्वालियर में किसान सम्मेलन में शामिल हाेने आए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह ताेमर ने कहा कि कृषि कानून को लेकर विपक्षी दल किसानों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इस प्रयास में वह कभी सफल नहीं होंगे.

वामपंथ को समय आने पर मिलेगा जवाब

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि किसानों को कम्युनिस्ट और कांग्रेस मिलकर भ्रमित करने का काम कर रहे हैं. वामपंथी मिलकर किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर पीएम मोदी को झुकाना चाहते हैं, लेकिन हम उनको भी समय आने पर जवाब देंगे.

बात करने को तैयार है सरकार
नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि हमने आंदोलन कर रहे लोगों से बात की. हमने उन्हें किसान माना, जबकि कुछ लोगों ने कहा कि आंदोलन में किसान नहीं बल्कि वामपंथी विचारधारा के लोग हैं. यह लोग किसानों के कंधे पर बंदूक रख कर मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. किसानों से बात करने के लिए मोदी सरकार सिर झुकाकर तैयार है. कुछ लोग अगर गलत नियत से आंदोलन और किसानों को भटकाने का काम करेंगे तो सरकार उनको जबाव भी देना जानती है.

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मेरे पास तमिलनाडु आसाम के किसान मेरे पास आ रहे हैं और वह कह रहे हैं कि यह कानून किसानों के लिए कारगर साबित होगा. इस कानून में कोई भी बदलाव न किया जाए. सभी राज्यों के किसान इस बिल से संतुष्ट हैं, लेकिन पंजाब के किसानों को भ्रमित किया जा रहा हैं.

तीनों कानून किसान हित में
सम्मेलन में मौजूद बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर के नेतृत्व में ऐतिसाहिक विधेयक संसद में पारित किया गया है. बीजेपी सरकार ने 70 साल बाद किसानों को असली आर्थिक स्वतंत्रता दिलाई है. तीनों कृषि कानून किसानों के हित में हैं. सिंधिया ने कहा कि सरकार किसानों को 21वीं सदी में ले जाने के लिए प्रयासरत है. इस कानून से कृषि के क्षेत्र में नई क्रांति आएगी. उन्होंने विश्वास जताया कि मध्य प्रदेश सहित पूरे देश को इसका लाभ मिलेगा.

सीएम ने गिनाए कृषि कानून के फायदे

आयाेजन स्थल फूलबाग मैदान पर चार बड़ी एलईडी लगाई गई है. दाेपहर करीब ढाई बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चाैहान के रीवा में चल रहे आयाेजन का यह प्रसारण किया गया. जिसमें सीएम ने किसानाें काे कृषि कानून से हाेने वाले फायदे की जानकारी दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.