ग्वालियर। भाजपा के जिला अध्यक्ष अभय चौधरी ने दावा किया है कि इस बार के विधानसभा चुनावों में भाजपा 200 से अधिक सीटें जीतेगी. बुधवार को मीडिया से बात करते हुए चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस बार साल के अंत में होने वाले चुनाव में 200 से ज्यादा सीटें जीतने वाले हैं. उनकी बनाई योजनाओं के कारण समाज के हर वर्ग का कल्याण हुआ है. सरकार की योजनाओं के कारण महिलाओं का सशक्तिकरण बढ़ा है. पहले जहां हजार लड़कों के ऊपर 922 लड़कियां हुआ करती थीं अब उनकी संख्या 978 तक हो गई है.
जिला अध्यक्ष ने गिनाई योजनाएं: लाड़ली लक्ष्मी योजना अथवा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना सहित अब लाडली बहना योजना सरकार ने शुरू की है. इसके फार्म वार्ड स्तर पर भरना शुरू कर दिए गए हैं. 10 जून से महिलाओं के खाते में पैसे भी डाले जाएंगे. हर 23 से 60 उम्र तक की महिलाओं को हजार रुपए सरकार उनके सीधे खाते में डालेगी. जिससे महिलाओं में आत्मनिर्भरता बढ़ेगी. इसके अलावा युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए भी सरकार ने कई कदम उठाए हैं. किसानों के कल्याण के लिए भी सरकार निरंतर काम कर रही है. हाल ही में हुई ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों के खेतों का कृषि उद्यानिकी और राजस्व की टीमें मुआयना कर रही हैं और जल्द से जल्द उन्हें उचित मुआवजा दिया जाएगा.
200 सीटें जीतने का दावा: ग्वालियर जिला अध्यक्ष ने एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा नेता पारस जैन के यहां इनकम टैक्स का छापा नहीं है बल्कि यह सर्वे की कार्रवाई है. टैक्स में कमी अथवा अन्य कारणों से यह सर्वे की कार्रवाई की गई है. जिसमें विभाग नियमानुसार कार्रवाई कर रहा है. अपनी सरकार की 3 साल की उपलब्धियों को गिनाते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि उनके कार्यकर्ताओं ने सर्वे कराया है जिसमें बताया गया है कि भाजपा प्रदेश में 230 में से 200 सीटें जीत रहे हैं. भाजपा जिलाध्यक्ष सरकार पर 2 दशक पहले के कर्ज के मुकाबले 16 गुना बढ़ने के सवाल को टाल गए. उन्होंने कहा कि जो भी कर्ज लिया गया है उससे लोगों का ही भला किया गया है.