ग्वालियर। आर्म रेसलर अरविंद रजक अपनी प्रतिभा का लोहा अब विलायत में मनवाएंगे. 25 अक्टूबर को रोमानिया रवाना हो रहे अरविंद 26 अक्टूबर से 4 नवंबर तक चलने वाली इंटरनेशनल पैरा आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे. इस प्रतियोगिता में 53 देशों के पैरा आर्म रेसलर भाग ले रहे हैं. मुरार के श्रीनगर कॉलोनी निवासी अरविंद एक पैर से दिव्यांग हैं, लेकिन पैरा आर्म रेसलर की दुनिया में उनका नाम है. अभी तक वे 4 सालों से नेशनल चैंपियन है. ये प्रतियोगिता यूरोपीय देश रोमानिया के कॉनटेस्टांट में डिसेबल 60 किलोग्राम में उनका चयन हुआ है.
मध्यप्रदेश से वे दूसरे खिलाड़ी हैं, जबकि एक खिलाड़ी मनोज पाल इंदौर से हैं. पूरे देश से 34 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेने रोमानिया जा रहे हैं. अरविंद को पूरा भरोसा है कि वे देश के लिए गोल्ड जीतेंगे. चार साल से नेशनल चैंपियन अरविंद को रोमानिया में होने वाली प्रतियोगिता में भेजने के लिए खेल विभाग की ओर से कोई पहल नहीं की गई है, जबकि उन्होंने सभी जगह मदद की गुहार लगाई, लेकिन उन्हें किसी भी जगह से कामयाबी नहीं मिली. आखिरकार पूर्व खिलाड़ी और समाजसेवी राम गोपाल सिंह ने उन्हें रोमानिया भेजने की जिम्मेदारी उठाई है.