ग्वालियर। जिले में एक बड़े सड़क हादसे की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि इंदौर से मुरैना आ रही वीडियो कोच बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलट गई. इस हादसे में 12 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और अफरा-तफरी के बीच सभी यात्रियों को बस से निकालकर अस्पताल पहुंचाया. यह घटना परिहार टोल प्लाजा के पास घटित हुई है.
30 फीट गहरी खाई में पलटी बसः बताया जा रहा है कि इंदौर से मुरैना के बीच चलने वाली एसी वीडियो कोच बस क्रमांक MP13 P 5999 बीती रात को इंदौर से मुरैना आ रही थी, जब यह वीडियो कोच बस सोमवार की सुबह ग्वालियर के परिहार टोल प्लाजा के पास सिमरिया घाटी पर पहुंची तो यह बस अनियंत्रित हो गई. उसके बाद यह बस लहराते हुए घाटी में लगभग 30 फीट गहरी खाई में पलट गई. इस दौरान लोगों में अफरा-तफरी और चीख पुकार मच गई.
क्रेन और जेसीबी मशीन की मदद से बस की सीधीः वहीं, इस मामले को लेकर घाटी गांव एसडीओपी संतोष पटेल ने बताया है कि घटना की सूचना मिलते ही तत्काल वहां पर अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और बस में फंसे सभी लोगों को बाहर सुरक्षित निकाला गया. इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि बस के कांच तोड़कर कुछ यात्रियों को बाहर निकाला और तत्काल ग्वालियर जयारोग्य अस्पताल में भर्ती के लिए रवाना कर दिया. वहीं, कुछ देर बाद मौके पर क्रेन और जेसीबी मशीन भी पहुंच गई. उसके बाद पलटी हुई बस को सीधा किया गया और जो यात्रियों का सामान था उसको भी सुरक्षित रखा गया.
ये भी पढ़ें :- |
12 से अधिक यात्री घायलः एसडीओपी घाटीगांव संतोष पटेल ने बताया है कि ''इस हादसे में लगभग 12 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं, जिसमें 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इन सभी यात्रियों को ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज जारी है. साथ ही में घायल यात्रियों के परिजनों को इस हादसे की सूचना दे दी गई है.