ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सड़क हादसा हो गया, हादसे में रेलवे के रिटायर्ड अफसर की मौके पर ही मौत (Retired Railway officer Dead in Accident) हो गई. रेलवे में चीफ कंट्रोलर रहे संतोष कुमार सिसोदिया आगरा के रहने वाले थे, वह ग्वालियर में आयोजित एक शादी समारोह में हिस्सा लेने पत्नी के साथ यहां आए थे. उन्हें डाउन ताज एक्सप्रेस आगरा जाना था, वे प्लेटफॉर्म नंबर 1 के बाहर अपने वाहन से उतर कर ट्रेन पकड़ने जा रहे थे. तभी पीछे से ट्रैफिक पुलिस के लोडिंग ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया, ट्रक का एक हिस्सा उनके कंधे में लगा जिससे टक्कर लगने के बाद जमीन पर गिर पड़े.
मृतक के परिजनों ने किया हंगामा: इतने में ट्रक का पिछला पहिया उनके सिर से गुजर गया, जिससे 64 साल के संतोष कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. उनके साथ पत्नी भी थी लेकिन दूर होने के चलते वह बाल-बाल बच गईं. रिटायर्ड अफसर की मौत के बाद उनके घर वालों ने वहां हंगामा खड़ा कर दिया. उन्होंने ट्रैफिक पुलिस के वाहन को घेर लिया. बाद में पुलिस और प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे और उन्होंने परिजनों को समझाइश दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया.
MP: खरगोन में सड़क हादसा, 4 बाइक सवारों की मौत, कई घायल
वैधानिक तथ्यों के आधार पर होगी कार्रवाई: पुलिस का कहना है ''इस मामले में वैधानिक तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी''. खास बात यह है कि ट्रैफिक पुलिस का ये लोडिंग वाहन पार्किंग के बाहर सर्कुलेटिंग एरिया में खड़े वाहनों को उठाकर वाहन में भर लेता है और फिर जुर्माने की राशि वसूलने के बाद उन्हें रिलीज करता है. इस वाहन के रेलवे स्टेशन सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर दिन में कई चक्कर लगते हैं. परिजनों का यह भी आरोप है कि ट्रैफिक पुलिस के लोडिंग वाहन को उसका चालक तेजी और लापरवाही से चला रहा था, इस मामले में पड़ाव पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है.