ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित मोहन के टीकला इलाके में मौत का दिल देने वाला एक वीडियो सामने आया है, बताया जा रहा है कि बीति रात लगभग 2:00 बजे घर के आंगन में दादी-दादी के साथ सो रही लगभग 2 साल की मासूम अचानक उठकर सड़क पर जा पहुंची, जहां अज्ञात ट्रक मासूम को रोंदता हुआ निकल गया. घटना मोहन थाना इलाके के टीकला आगरा मुंबई राष्ट्रीय मार्ग की है, इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जिसमें मासूम घर से निकलकर सड़क की तरफ दौड़ रही है.
परिजनों के साथ सो रही बच्ची अचानक हुई गायब: बता दें कि मोहना थाना इलाके में आगरा मुंबई नेशनल हाईवे के पास पार्षद बलबीर सिंह की भतीजी घर के आंगन में अपनी दादी-दादी के साथ सो रही थी, रात लगभग 2:00 बजे मासूम अपनी दादा-दादी के पास से गायब हो गई. लगभग 3:00 बजे मासूम के दादा की नींद खुली तो वहां पर बच्ची गायब थी, उन्होंने चारों तरफ देखा तो वह नहीं मिली, उसके बाद उन्होंने अपने परिवार को जगाया. पूरे परिवार ने मासूम को चारों तरफ देखा, लेकिन बच्ची कहीं भी नजर नहीं आई तो उन्हें लगा कि किसी ने मासूम का अपहरण कर लिया है. सुबह 4:00 बजे पुलिस को सूचना दी उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने तत्काल मासूम की तलाश शुरू कर दी.
सीसीटीवी से हुआ मौत का खुलासा: पुलिस सर्चिंग के दौरान लगभग 6:00 बजे जब उजाला हुआ तो मासूम नेशनल हाईवे पर मृत अवस्था में पड़ी हुई मिली, इसके बाद पुलिस और परिजन हैरानी में पड़ गए कि मासूम यहां तक कैसी आई. अंदाजा लगाया कि किसी ने अपहरण कर उसे मार कर यहां पर फेंक दिया होगा, बाद में पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी खंगाले तो पुलिस और परिवारजनों की होश उड़ गए. दरअसल सीसीटीवी में मासूम के आंगन से बाहर की ओर निकलते हुए दिखाई दे रही थी, पहले मासूम आंगन से निकलकर गेट पर पहुंचती है और अपने हाथों से गेट खोलकर बाहर निकलती हुई दिखाई देती है. उसके बाद हाईवे की तरफ मासूम दौड़ती हुई जा रही है, फिर नेशनल हाईवे के डिवाइडर तक पहुंचती है और उसके बाद वह डिवाइडर को पार कर दूसरी तरफ पहुंच जाती है. फिर उसके बाद एक अज्ञात ट्रक मासूम को टक्कर मारकर निकल जाता है, जिसके कारण मौके पर ही मासूम बच्ची की मौत हो जाती है.
ट्रक चालक की तलाश में जुटी पुलिस: इस मामले को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल का कहना है कि "लगभग 2 साल की मासूम अपने दादा और दादी के साथ सो रही थी. अचानक वो रात में घर से बाहर निकलकर नेशनल हाईवे को पार करती है उस दौरान एक अज्ञात ट्रक रोदता हुआ चला जाता है. इस मामले में सीसीटीवी के आधार पर अज्ञात ट्रक की तलाश की जा रही है."