ग्वालियर: रेलवे स्टेशन पर एक व्यापारी को जीआरपी पुलिस ने 13 किलो चांदी के जेवरात के साथ गिरफ्तार किया है. जब्त की गई चांदी की ज्वैलरी की कीमत तकरीबन 5 लाख रुपये बताई जा रही है. जीआरपी ने एसएसटी टीम को बुलाकर व्यापारी और ज्वैलरी को उसके हवाले कर दिया है.
व्यापारी सूर्यप्रकाश कादरी चांदी के जेवरात लेकर अपने घर दतिया जा रहा था. मामले की जानकारी मिलने पर जीआरपी ने बैग की जांच की तो तकरीबन 13 किलो चांदी बरामद हुई है.
जीआरपी पुलिस ने युवक से चांदी के जेवरात का असली बिल मांगा तो वह नहीं दे सका. लिहाजा पुलिस ने युवक को पकड़कर एसएसटी के हवाले कर दिया है. पकड़े गए युवक का कहना है कि वह अपने घर दतिया में सोने चांदी की दुकान चलाता है, जिसके लिए वह चांदी के जेवरात लेकर आ रहा था. फिलहाल जीआरपी थाने में व्यापारी से पूछताछ की जा रही है.