ETV Bharat / state

12 किमी दौड़ते हुए दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा, बाराती भी रहे साथ - Groom ran 12 km

इंदौर में सोमवार को ऐसी एक बारात निकाली गई, जिसे देख लोग आश्चर्यचकित हो गए. बारात में दूल्हा बारातियों के साथ 12 किमी दौड़ते हुए मंडप पहुंचा.

groom-ran-12-km-for-his-marriage-in-indore
इंदौर में निकली दौड़ते हुए बारात
author img

By

Published : Jan 20, 2020, 9:49 PM IST

Updated : Jan 20, 2020, 11:32 PM IST

इंदौर। शहर के एक फिजिकल ट्रेनर नीरज मालवीय ने अपनी बारात काफी अनोखे तरीके से निकाली. नीरज मालवीय ने सेहतमंद जीवनशैली और पर्यावरण सहेजने का संदेश देने के लिए बारात निकाली. जिसमें वो सभी बारातियों के साथ मंडप पहुंचा.

इंदौर में निकली दौड़ते हुए बारात


बता दें कि खंडवा रोड से इस बारात को निकाला गया जो संगमनगर में खत्म हुई. तकरीबन 12 किलोमीटर से अधिक दौड़ते हुए बाराती और दूल्हा मंडप पहुंचा. वहीं नीरज का कहना है कि उसने अपनी शादी को सेहतमंद जीवन व पर्यावरण को सहेजने का मैसेज देने का पहले से सोच रखा था. उन्होंने बारात को इस अंदाज में निकाला और आज युवाओं के लिए मिसाल पेश कर दी.


वहीं दुल्हन का कहना है कि जिस तरह से दौड़ते हुए बारात आई वो काफी सराहनीय पहल है. जिस तरह से सेहतमंद जीवन और पर्यावरण सहेजने का संदेश दिया गया है उससे वो काफी खुश है.

इंदौर। शहर के एक फिजिकल ट्रेनर नीरज मालवीय ने अपनी बारात काफी अनोखे तरीके से निकाली. नीरज मालवीय ने सेहतमंद जीवनशैली और पर्यावरण सहेजने का संदेश देने के लिए बारात निकाली. जिसमें वो सभी बारातियों के साथ मंडप पहुंचा.

इंदौर में निकली दौड़ते हुए बारात


बता दें कि खंडवा रोड से इस बारात को निकाला गया जो संगमनगर में खत्म हुई. तकरीबन 12 किलोमीटर से अधिक दौड़ते हुए बाराती और दूल्हा मंडप पहुंचा. वहीं नीरज का कहना है कि उसने अपनी शादी को सेहतमंद जीवन व पर्यावरण को सहेजने का मैसेज देने का पहले से सोच रखा था. उन्होंने बारात को इस अंदाज में निकाला और आज युवाओं के लिए मिसाल पेश कर दी.


वहीं दुल्हन का कहना है कि जिस तरह से दौड़ते हुए बारात आई वो काफी सराहनीय पहल है. जिस तरह से सेहतमंद जीवन और पर्यावरण सहेजने का संदेश दिया गया है उससे वो काफी खुश है.

Intro:एंकर - सेहतमंद जीवन के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते फिटनेस फंडा हर युवा की प्राथमिकता है लेकिन यदि इस फिटनेस के लिए कोई दौड़कर विवाह करने पहुंचे तो सुनने में अजीब लगता है लेकिन इंदौर में आज ऐसी एक बारात निकली जिसे लोग देखकर आश्चर्यचकित हो गए इस में दूल्हा दौड़ते हुए बारात लेकर दुल्हन के वहां पहुंचा वही जिस तरह से दूल्हा सिर पर पगड़ी शेरवानी पहने दौड़ते हुए नजर आया तो बाराती भी उसके पीछे अपने सज्जे धज्जे कपड़ों में दौड़ते हुए नजर आए दौड़ते हुए बरात को देखकर आसपास के लोग भी आश्चर्यचकित हो गए और सब बरात को देखने लगे।


Body:वीओ - इंदौर में रहने वाले फिजिकल ट्रेनर नीरज मालवीय ने अपनी बरात काफी अनोखे तरीके से इंदौर में निकाली नीरज मालवीय ने सेहतमंद जीवनशैली व पर्यावण सहजने का संदेश देने के लिए इस अनोखी बारात को निकाला बता दे फिजिकल ट्रेनर नीरज मालवीय ने अपनी शादी पर बरात का आयोजन अनोखे तरीके से किया फिजिकल ट्रेनर नीरज मालवीय की बारात अपनी दुल्हन के घर दौड़ते हुए लेकर पहुंचा बता दें खंडवा रोड से इस बारात को निकाला गया जो संगमनगर में खत्म होगा तकरीबन 12 किलोमीटर से अधिक बराती और दूल्हे ने दौड़ते हुए निकाला वहीं जिस भी जगह से बारात निकली लोग दौड़ते हुए बरात को देखकर आश्चर्यचकित हो गए वही नीरज का कहना है कि उसने अपनी शादी को सेहतमंद जीवन व पर्यावरण को समझने का मैसेज देने का पहले से सोच रखा था अतः अपनी बारात को इस अंदाज में निकाला और आज युवाओं के एक मिसाल पेश कर दी।

बाईट -नीरज , दूल्हा

वीओ - वहीं जब दुल्हन से दुल्हन नीरज के मैसेज के बारे में बात की तो उसका भी कहना था कि जिस तरह से उन्होंने दौड़ते हुए बारात लाई वह काफी सराहनीय पहल है और उनके इस पहल कि मैं काफी तारीफ करती हूं जिस तरह से उन्होंने सेहतमंद जीवन व पर्यावरण शाहिद ने कहा जो संदेश अपनी बारात के माध्यम से दिया है वह काफी अच्छा संदेश है और इस तरह का संदेश अन्य युवकों को भी देना चाहिए और शादी से अच्छा संदेश कोई दूसरा तरीका नहीं हो सकता।

बाईट -निकिता बिल्लोरो , दूल्हन

वीओ - भाई बरात में शामिल होने वाले युवकों का भी कहना था कि जिस तरह से नीरज ने पहले हमें बताया तो पहले तो हमारे चकित रह गए लेकिन जब उसने पर्यावरण सजने व सेहतमंद होने का मैसेज बताया तो उसके साथ हम होली है और ऐसे तकरीबन 50 युवक और युवतियां इस बरात में आज शामिल हुई है जो तकरीबन 12 किलोमीटर का सफर दौड़ते हुए बरात के माध्यम से तय करते हुए पहुंच रहे हैं इस दौरान बरातियो में काफी ऊर्जा नजर आई और किसी तरह की कोई थकावट भी इनके चेहरे पर नजर नहीं आ रही थी मैसेज को लेकर दूल्हे ने बारात निकाली उससे बराती भी काफी खुश नजर आए।


बाईट -नीलेश चौहान , बराती


Conclusion:वीओ - जिस तरह से इंदौर में दौड़ती हुई बरात निकली और जिस जगह से गुजरी तो लोग आश्चर्यचकित होकर देखने लगे फिलहाल इंदौर के इस युवक ने अपने साथी के माध्यम से एक अनोखा मैसेज इंदौर में दिया है फिलहाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी नारा है फिट इंडिया , अतः उसी नारे को लेकर आज इंदौर के इस युवक ने अपनी बारात पर्यावरण सहेजने के लिए दौड़ते हुए निकाल दी।
Last Updated : Jan 20, 2020, 11:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.