ग्वालियर। स्वच्छता सर्वेक्षण में ग्वालियर को पहला पायदान दिलाने के लिए नगर निगम और स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन ने मिलकर संयुक्त रूप से कोशिश जारी रखी है. डोर- टू- डोर कचरा कलेक्शन के लिए लगाई गई गाड़ियों में निगम ने जीपीएस सिस्टम लगाया है. इन गाड़ियों की लोकेशन स्मार्ट सिटी के कमांड सेंट्रल से लाइव देखी जा सकेगी. इससे गाड़ियां समय पर गली मोहल्ले और अपने निर्धारित प्वाइंट पर पहुंच सकेंगी. इसकी मॉनिटरिंग कंट्रोल कमांड सेंटर से होगी.
क्लीन करने के लिए गाड़ियों में लगा जीपीएस सिस्टम
जीपीएस सिस्टम से कचरा संग्रहण में लगी गाड़ियों की फिक्स लोकेशन आ सकेगी. गाड़ियों के खराब होने और निर्धारित स्थान पर नहीं पहुंचने की भी सूचना कमांड सेंटर के जरिए नगर निगम को मिल सकेगी. स्मार्ट सिटी कारपोरेशन की मुख्य कार्यपालन अधिकारी जयति सिंह ने बताया कि बड़े शहरों की तर्ज पर अब ग्वालियर में भी सफाई व्यवस्था को व्यवस्थित और सुचारू करने के लिए कई तरह के नए प्रयोग किए जा रहे हैं. नगर निगम और स्मार्ट सिटी ने मिलकर कचरा संग्रहण में लगे वाहनों में जीपीएस लगाया है.
फिलहाल 125 वाहनों में जीपीएस लगाकर नई व्यवस्था शुरू हो चुकी है. इस सुविधा से अब साफ सफाई के नाम पर निकलने वाली गाड़ियां संबंधित वार्ड में जाकर कचरा उठाती हैं या नहीं इसकी पूरी जानकारी कमांड सेंटर से लाइव देखी जा सकेगी.