ग्वालियर। शहर के व्हीकल एसोसिएशन के कार्यक्रम में प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ग्वालियर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के सार्वजनिक वाहन जैसे बस, ट्रक, टैक्सी और स्कूल वाहनों में जीपीएस सिस्टम के साथ कंट्रोल कमांड सिस्टम से जोड़ने की घोषणा की. इसके चलते वाहनों में पैनिक बटन लगाया जाएगा. जिससे कोई दुर्घटना होने पर तुरंत ही सिस्टम पर बैठे अफसरों को इसकी सूचना मिलेगी और जल्द राहत काम शुरू हो पाएगा.
परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने कहा है कि भोपाल में कमांड कंट्रोल सिस्टम से वाहनों को जोड़ा जाएगा. हर वाहन में एक पैनिक बटन होगा. इसके अलावा जीपीएस सिस्टम के होने से कमांड कंट्रोल के लोग यह पता कर सकेंगे कि वाहन कितनी स्पीड में चल रहा था और कहां दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. इससे लोगों को जल्द से जल्द राहत और बचाव कार्य में मदद मिलेगी.